TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Harley-Davidson या फिर Triumph कौन सी रेट्रो लुक बाइक आपकी पर्सनालिटी में लगाएगी चार चांद?, जानें कंपैरिजन  

Harley-Davidson X 440 VS Triumph Speed 400: इन दिनों बाजार में रेट्रो लुक बाइक नया ट्रेंड है। यह बाइक थोड़ी मंहगी जरूर होती हैं। लेकिन इनकी डिमांड कम नहीं हो रही। आइए आपको इस सेगमेंट की दो धांसू बाइक Harley-Davidson X 440 और Triumph Speed 400 की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं। […]

harley davidson x440 VS triumph speed 400
Harley-Davidson X 440 VS Triumph Speed 400: इन दिनों बाजार में रेट्रो लुक बाइक नया ट्रेंड है। यह बाइक थोड़ी मंहगी जरूर होती हैं। लेकिन इनकी डिमांड कम नहीं हो रही। आइए आपको इस सेगमेंट की दो धांसू बाइक Harley-Davidson X 440 और Triumph Speed 400 की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Harley-Davidson X 440

बाइक में 18 इंच के शानदार अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं। बाइक में 440 cc का पेट्रोल इंजन है। फिलहाल इसमें तीन वैरिएंट Denim, Vivid और S ऑफर किए गए हैं। इस रेट्रो बाइक का इंजन 27 hp की पावर देता है। यह शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Harley-Davidson X 440 में सिंगल-सिलेंडर इंजन है।

धांसू बाइक 38 Nm का टॉर्क देती है

इस स्टाइलिश बाइक में फ्लैट हैंडलबार और डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर मिलते हें। यह बाइक 38 Nm का टॉर्क देती है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और डुअल एबीएस सिस्टम मिलता है। यह मोटरसाइकिल 6,000 rpm की पावर जेनरेट करती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 13.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

Triumph Speed 400

बाइक में 37.5 Nm का टॉर्क है। यह शुरुआती कीमत 2.23 लाख रुपये एक्स शोरूम आती है। इसमें दमदार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। Triumph Speed 400 के फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर साइड में गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर इसमें आरामदायक सफर देता है। Triumph Speed 400 सड़क पर 28 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में एलईडी हेडलैंप और एलसीडी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

बाइक में 17-इंच के अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए गए हैं

इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है। Triumph Speed 400 में 398.15 cc का इंजन है। कंपनी अपनी इस बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन देती है। इसमें 39.5 bhp का पावर मिलता है। कंपनी सेफ्टी के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस है। बाइक में 17-इंच के अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें डुअल कलर ऑफर किए जा रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---