TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Greta Harper VS Bounce Infinity E1: 50 हजार से कम कीमत, मार्केट में तबाही मचा रहे ये E Scooters, जानें कंपैरिजन

E Scooters: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में ई स्कूटर इन दिनों लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। आइए आपको दो ऐसे ई स्कूटर (Greta Harper VS Bounce Infinity E1) के बारे में बताते हैं जिनकी शुरूआती कीमत 50 हजार रुपये से भी कम है। इनमें हाई ड्राइविंग रेंज और शानदार फीचर मिलते हैं। Greta […]

Greta Harper VS Bounce Infinity E1
E Scooters: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में ई स्कूटर इन दिनों लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। आइए आपको दो ऐसे ई स्कूटर (Greta Harper VS Bounce Infinity E1) के बारे में बताते हैं जिनकी शुरूआती कीमत 50 हजार रुपये से भी कम है। इनमें हाई ड्राइविंग रेंज और शानदार फीचर मिलते हैं। Greta Harper में सेफ्टी है दमदार इसकी कीमत 41,999 हजार रुपये है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में 70 km तक चलता है। यह तीन घंटे और पांच घंटे में फुल चार्ज करने वाले दो चार्जर विकल्प के साथ मिलता है। इसमें BLDC मोटर और ट्यूबलेस टायर हैं। [caption id="attachment_221622" align="alignnone" ] Greta Harper ZX Series-I[/caption]

चोरी होने से रोकेगा यह फीचर

इसमें LCD डिजिटल instrument कंसोल मिलता है। जिससे इसमें अट्रैक्टिव लुक्स आते हैं। Harper ZX Series-I में Anti Theft Alarm System मिलता है। जो स्कूटर को चोरी होने से बचाता है और अलर्ट जारी करता है। इसमें यूएसबी पोर्ट है जिससे आप अपना मोबाइल व अन्य गैजेट्स चार्ज कर सकते हैं।

फ्रंट में telescopic fork और रियर में shock absorbers

इसमें 48-60 Volt की बैटरी हैं। इसमें तीन मोड Eco, City और Turbo मितले हैं। अलग-अलग मोड में ड्राइविंग रेज बढ़ जाती है। Greta Harper ZX Series-I के फ्रंट में telescopic fork और रियर में shock absorbers दिए गए हैं। जिससे खराब रास्तों में इसमें ज्यादा झटके नहीं लगते।

Bounce Infinity E1  में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक 

इसका टॉप वेरिएंट 96,799 रुपये एक्स शोरूम पर मिलेगा। इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। Bounce Infinity E1 में फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

भर-भरकर मिल रहे फीचर्स 

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, ईबीएस, ड्रैग मोड, 2 ड्राइव मोड, लोकेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं।

65 kmph की टॉप स्पीड

यह 65 kmph की टॉप स्पीड देता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुआती कीमत 47,499 रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिलता है। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है, जो सड़क हादसे में राइडर का बचाव करने में मददगार है। स्कूटर में टो अलर्ट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, लो-बैटरी इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर मिलते हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर लगभग 85 km तक चलता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.