Gorgeous लुक्स और High Tech फीचर्स इस EV Scooter ने लूटा सबका दिल, जानें कीमत
gogoro ev scooter
EV Scooters: इंडियन टू व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की काफी डिमांड है। यही वजह है कि नई-नई कंपनियां यहां अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। अब ताइवान की इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Gogoro ने भारत के लिए दो EV Scooters तैयार किए हैं।
एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर करीब 100 किलोमीटर तक चलेगा
सोशल मीडिया पर इनकी डिटेल लीक हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इनके नाम Gogoro 2 और Gogoro plus रखें हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर करीब 100 किलोमीटर तक चलते हैं। दोनों स्कूटर की
लंबाई 1,890 mm, चौड़ाई 670 mm और ऊंचाई 1110 mm है।
[caption id="attachment_194014" align="alignnone" ] gogoro ev scooter[/caption]
50 kph है स्कूटर की की टॉप
स्कूटर का व्हीलबेस 1,295mm है। जिससे यह सड़क पर चलते हुए मजबूत पकड़ रखता है। इन स्कूटर में 273 किलोग्राम तक वजन है। स्कूटर में 7.2kW की बैटरी है। यह स्कूटर 50 kph की टॉप स्पीड तक चलते हैं। यह स्कूटर 4 सेकंड में स्पीड पकड़ लेते हैं।
स्कूटर में ऐप कनेक्टिविटी, मल्टी राइड मोड और एंटी थेप्ट अलार्म जैसे फीचर्स हैं
बाजार में यह स्कूटर Ola, Ather, TVS, Bajaj को टक्कर देंगे। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि यह स्कूटर शुरूआती कीमत 80 हजार रुपये एक्स शोरुम में लॉन्च होंगे।स्कूटर में ऑल LED लाइटिंग, LED इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ और ऐप कनेक्टिविटी, मल्टी राइड मोड, रिमोट स्टार्ट, एंटी थेप्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर 85 nm का पीक टार्क जेनरेट करेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.