TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs BANkarwa chauth

---विज्ञापन---

Gemopai Ryder SuperMax: जैजी नियॉन कलर और 100 किमी की रेंज, इस Ev Scooter के लॉन्च होते ही युवा बोले- ‘क्रेजी किया रे’

Gemopai Ryder SuperMax: नोएडा बेस्ड कंपनी Gemopai ने बुधवर को अपना Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसके डिजिटल कलर को देख युवाओं के बीच यह पहले ही दिन चर्चा का विषय बन गया है। कंपनी ने इसे स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे, जैजी नियॉन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लेजिंग रेड और फ्लोरेसेंट येलो कुल छह कलर […]

Gemopai Ryder SuperMax
Gemopai Ryder SuperMax: नोएडा बेस्ड कंपनी Gemopai ने बुधवर को अपना Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसके डिजिटल कलर को देख युवाओं के बीच यह पहले ही दिन चर्चा का विषय बन गया है। कंपनी ने इसे स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे, जैजी नियॉन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लेजिंग रेड और फ्लोरेसेंट येलो कुल छह कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है।

कीमत 80 हजार से भी कम, activa को दे रहा टक्कर

सभी एडवांस फीचर्स के साथ Ryder SuperMax शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उपलब्ध है। 10 मार्च से कंपनी के शोरुम पर यह स्कूटर उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग चालू है। और पढ़िए – Land Rover Defender 130: स्टेडियम स्टाइल सीट और 20 इंच का अलॉय व्हील, लॉन्च हुई दमदार ऑफरोडर SUV [caption id="attachment_168537" align="alignnone" ] Gemopai Ryder SuperMax[/caption]

दमदार बैटरी पैक, वो भी पोर्टेबल 

नए ईवी स्कूटर में 1.8 kWh क्षमता वाली पोर्टेबल बैटरी है। साथ में BLDC तकनीक पर आधारित हब मोटर है। बैटरी 2.7 KW की क्षमता रखती है। जो 60 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड जेनरेट करती है। यक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है।

सभी आधुनिक फीचर्स हैं शामिल

स्कूटर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। जो इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाते हैं। इसके अलावा स्कूर में Gemopai Connect ऐप, स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर, रियल टाइम मॉनिटरिंग समेत सभी आधुनिक फीचर्स उपलब्ध हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.