TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

G-20 Summit: विदेशी मेहमानों की सवारी बनेंगी यह खास गाड़ियां, ड्राइवर ने सुन ली बात, तो आपको मिलेगा अलर्ट

G-20 Summit: एनसीआर के दिल्ली और गौतमबुद्धनगर में जी-20 समिट की बैठक होंगी। इस सम्मेलन में विदेशी डेलीगेट्स शिरकत करेंगे जिनकी सुरक्षा इंडियन सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। हालांकि बाहर से आने वाले इन गणमान्य लोगों के साथ उनके सुरक्षा सलाहकार और सुरक्षा एजेंसी के लोग भी रहेंगे। बुलेट फ्रूफ होंगी यह […]

G-20 Summit limousine bullet proof car
G-20 Summit: एनसीआर के दिल्ली और गौतमबुद्धनगर में जी-20 समिट की बैठक होंगी। इस सम्मेलन में विदेशी डेलीगेट्स शिरकत करेंगे जिनकी सुरक्षा इंडियन सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। हालांकि बाहर से आने वाले इन गणमान्य लोगों के साथ उनके सुरक्षा सलाहकार और सुरक्षा एजेंसी के लोग भी रहेंगे।

बुलेट फ्रूफ होंगी यह लग्जरी गाड़ियां  

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक G-20 Summit में आने वाले इन विदेशी डेलीगेट्स के आवागमन और सुरक्षा के लिए 20 बुलेट प्रूफ limousine कार लीज पर ली गई हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से इन कारों के बारे में अधिक डिटेल शेयर नहीं की गई है। यह सभी कार बुलेट फ्रूफ होंगी और इनमें किसी थ्री स्टार होटल की तरह तमाम लग्जरी सुविधाएं मिलेंगे। [caption id="attachment_330564" align="alignnone" ] G-20 Summit limousine bullet proof[/caption]

मिलते हैं यह स्पेशन फीचर्स

आइए आपको G-20 Summit के लिए मंगवाई गई इन खास limousine गाड़ी के फीचर्स के बारे में बताते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन गाड़ियों में स्पेश सेफ्टी फीचर्स जैसे फिट सीट बेल्ट, ड्राइवर और पीछे बैठे सवारियों के बीच विभाजन दीवार, टक्कर-पूर्व ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स होते हैं।

कैमिकल और मिसाइल अटैक से होगी बचाव 

G-20 Summit के लिए इस्तेमाल होने वाली limousine गाड़ी में एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर का फीचर मिलेगा। यह बुलेटप्रूफ लिमोजिन कार हैं, जो अंदर बैठे लोगों को कैमिकल अटैक, मिसाइल अटैक और गोली की मार से बचाएंगी। [caption id="attachment_330566" align="alignnone" ] G-20 Summit limousine bullet proof[/caption]

बुलाए गए हैं खास ड्राइवर 

बता दें ऐसी कारों में कार की बॉडी और शीशे दोनों बुलेट फ्रूफ होते हैं। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों से ही पेशेवर ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी रखते हैं। इस हाई क्लास कार में अंदर बैठे यात्रियों के लिए जलपान के लिए काउंटर बने होते हैं। जिससे रास्ते में जरूरत के हिसाब से लोग पेय पदार्थ का आनंद ले सकेंगे।

limousine में यह सुविधा भी मिलती हैं

• स्टीरियो सिस्टम एम्पलीफायर, यात्री संगीत का आनंद ले सकते हैं • टीवी और वीडियो सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ वीडियो सिस्टम, फ्लैट-स्क्रीन टेलीविजन सेट और एलसीडी स्क्रीन जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं • इंटरकॉम सुविधा, चूंकि कार दो हिस्सों में बंटी होती है तो सवारियों को चालक से बात करने के लिए इंटरकॉम दिया जाता है • ऑटोमैटिक ऑन/ऑफ स्विच और एक चेतावनी एलईडी लाइट मिलती है जो आपको सूचित करेगी कि आप जोर से बोल रहे हैं और आपकी बातचीत अगले केबीन में सुनी जा रही है। • अतिरिक्त मल्टीमीडिया सुविधाएं, जैसे मोबाइल और लैपटॉप चार्जर, टिंटेड विंडोज, क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो एयर कंडीशनिंग


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.