TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Fortuner बनी सेडान, सड़क पर पलटकर देखने लगे लोग, watch Video

Toyota Fortuner शुरुआती कीमत 33.43 लाख में मिल रही है। इसमें दो वेरिएंट Standard और GR-S. आते हैं। इसमें सात कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

Fortuner became Sedan
Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर बिग साइज एसयूवी कार है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर इसका सेडान वर्जन जमकर वायरल हो रहा है। चौंकिए नहीं, किसी ने इसके टायर साइज में बदलाव कर इसे मॉडिफाई किया है।

काले रंग के अलॉय व्हील

वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर जाती हुई दिख रही है। उसमें काले रंग के अलॉय लगाए गए हैं। कार को मॉडिफाई किया गया है, जिससे उसके लुक्स में बदलाव आ गया है, वह पहले से अधिक लंबी दिख रही है। उसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बदल गया गया है। वीडियो में दिख रह कार हाई एंड फॉर्च्यूनर की बाजए लो राइज सेडान लग रही है।

88000 हजार से अधिक लाइक

इस वायरल वीडियो पर अब तक 88000 हजार से अधिक लाइक ओ चुके हैं। वीडियो पर 900 से अधिक कमेंट हैं, कमेंट में लोग मिला जुला रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इसे पसंद कर रहा है तो किसी को यह नापसंद आ रही है। नेटिजन्स को यह वीडियो पसंद आ रहा है। वह इसे शेयर कर रहे हैं। बार-बार वीडियो को देखा जा रहा है।

7 सीटर कार है

फिलहाल बाजार में मौजूद Toyota Fortuner शुरुआती कीमत 33.43 लाख में मिल रही है। इसमें दो वेरिएंट Standard और GR-S. आते हैं। इसमें सात कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कंपनी की 7 सीटर कार है। इसमें 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 166 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क मिलता है। कार में 2.8-लीटर के टर्बो डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है।  कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले  मिलता है। इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट, डुअल-ज़ोन एसी और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए सात एयरबैग मिलते हैं।  Toyota Fortuner बाजार में MG Gloster, Jeep Meridian और Skoda Kodiaq से मुकाबला करती है।  यह हाई एंड कार है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.