2000 cc का पावरफुल इंजन, कभी SUV कारों की ‘महाराजा’ थी यह कार, जानें फुल डिटेल
Ford Endeavour
SUV Cars: अमेरिकी कार कंपनी Ford ने भले ही भारत से अपना कारोबार समेट लिया हो लेकिन फोर्ड की कारों का इंडिया में क्रेज कम नहीं हुआ है। अपनी मजबूत build quality और हाई परफॉर्मेंस इंजन के लिए जाने जाने वाली फोर्ड की धाकड़ एसयूवी Ford Endeavour कभी अपने सेगमेंट में हाई डिमांड रखती थी।
कार में रियर व्हील ड्राइव (RWD) और 4 व्हील ड्राइव (4WD) दोनों ऑप्शन
कंपनी Ford Endeavour में 1996 cc का इंजन देती है। यह इंजन 167.62 Bhp की पावर क्षमता रखता है। 7 सीटर इस कार में रियर व्हील ड्राइव (RWD) और 4 व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन आता है। डीजल इंजन के साथ यह कार 13.9 kmpl की माइलेज देती है। फिलहाल इस कार को भारत से बाहर से आयात किया जा सकता है। भारत में यह डिस्कंटीन्यू हो चुकी है।
[caption id="attachment_211974" align="alignnone" ] Ford Endeavour[/caption]
सोशल मीडिया पर मॉडिफाई Endeavour के वीडियो वायरल
कंपनी Endeavour में 10-स्पीड ऑटोमेटिक 4x2 और 4x4 वेरिएंट बनाती है। सोशल मीडिया पर मॉडिफाई की गई Ford Endeavour के आए दिन फोटो और वीडियो वायरल होते हैं। मॉडिफाई करने वाले Endeavour को Ford की F-150 Raptor का लुक देन की कोशिश करते हैं। BS 6 के नए नियम लागू होने के बाद अब कंपनी इसका 2.0-liter turbocharged engine भी ऑफर करती है। इस इंजन में 10-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
Mustang इंपोर्ट होती है
साल 2021 में Ford ने भारत में अपना प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया था। कंपनी Mustang जैसी प्रीमियम गाड़ियों को इंपोर्ट करती है। बीते मार्च 2023 में एक शख्स Ford Endeavour को थाईलैंड से इंपोर्ट करके इंडिया लाया था। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो काफी वायरल हुई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.