---विज्ञापन---

71399 हजार कीमत, 4 घंटे में चार्ज, Evolet इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं डैशिंग लुक्स

Evolet Derby में 25 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह स्मार्ट स्कूटर सिंगल चार्ज में 90 Km की ड्राइविंग रेंज देता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 27, 2023 16:03
Share :
Evolet Derby
Evolet Derby

Evolet Derby: बाजार में ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिक पसंद किए जा रहे हैं जिनमें स्पोर्टी लुक है। ऐसा ही एक हाई ड्राइविंग रेंज देने वाला स्कूटर है Evolet का Derby. यह शुरुआती कीमत 71399 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें बड़ी हेडलाइट मिलती है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करती है। यह हाई एंड स्कूटर है।

25 Kmph की टॉप स्पीड

इलेक्ट्रिक स्कूटर Derby में 25 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह स्मार्ट स्कूटर सिंगल चार्ज में 90 Km की ड्राइविंग रेंज देता है। इस धांसू स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेंट ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम सेंसर से चलता है। यह सड़क हादसे के हालातों में दोनों पहियों पर अधिक पकड़ देता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। बाजार में यह TVS NTORQ 125 Drum से मुकाबला करता है। इसमें 124.8 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है।

---विज्ञापन---
Evolet Derby

Evolet Derby

 

 

---विज्ञापन---

250 W पावर मोटर

इस जबरदस्त स्कूटर में 250 W पावर मोटर मिलती है, जो इसे सड़क पर हाई परफॉमेंस देती है। इस स्टाइलिश स्कूटर में अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर हैं, यह स्कूटर 76 kg का है। इसमें पावरफुल lithium-ion बैटरी दी गई है। यह स्कूटर ब्लैक कलर में काफी शानदार लगता है। स्कूटर में आरामदायक सीट दी गई है। इसमें शॉर्प नॉज मिलती है।

चार घंटे में फुल चार्ज

Evolet के इस ईवी स्कूटर में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर की सीट हाइट 800 mm की है, जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। यह जबरदस्त स्कूटर चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।  Evolet Derby में एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन मिले हैं। इसमें 60 V/30 Ah की बैटरी पैक मिलती है। स्कूटर में टर्न इंडिकेटर, सिंगल सीट और बड़ा हैंडल बार दिया गया है। यह स्कूटर हैवी लोड ले जाने में सक्षम है। यह स्कूटर घर में महिलाओं, छात्र, बुजुर्ग सभी के लिए मुफीद है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 27, 2023 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें