TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

50 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल डिटेल

Electric scooters: Double Light 48V में अल्ट्रा प्रीमियम राइड कम्फर्ट के लिए एयरबैग असिस्टेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है।

Electric scooters

Electric scooters: किफायती कीमत में ज्यादा दूरी तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग लगातार मार्केट में बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर शहर हो या गांव हर जगह की जरूरत बन गए हैं। आइए आपको इस खबर में 50 हजार से कम कीमत वाले ऐसे ही कुछ स्कूटरों के बारे में बताते हैं। यह स्टाइलिश स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक चलते हैं।

Double Light 48V

यह स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 47499 हजार रुपये में आता है। यह स्टाइलिश स्कूटर फास्ट चार्जर से 2 घंटे में 70 फीसदी से अधिक तक चार्ज हो जाता है। इसमें दमदार लिथियम बैटरी मिलती है, जो चलते हुए हाई पावर जेनरेट करती है। यह स्कूटर महज 6 सेकंड में 40 kmph तक की स्पीड पकड़ लेता है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

Electric scooters

स्कूटर में कीलेस एंट्री

Double Light 48V में अल्ट्रा प्रीमियम राइड कम्फर्ट के लिए एयरबैग असिस्टेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। यह गड्ढों में राइडर को झटकों से बचाते हैं। इस न्यू जेनरेशन स्कूटर में कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्ट तकनीक और अट्रैक्टिव कलर्स दिए गए हैं।

6 किलोमीटर तक का बैकअप

इस स्मार्ट स्कूटर में USB पोर्ट मिलता है, जिससे राइडर अपना मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस चार्ज कर सकता है। इस स्कूटर में ईको, सिटी, स्पोर्ट्स, रिवर्स और क्रूज कंट्रोल कई मोड आते हैं। इसमें साइड स्टैंड और रेस्क्यू मोड मिलता है। रेस्क्यू मोड में स्कूटर 6 किलोमीटर तक का बैकअप देता है।

 

 

Avon E Scoot

यह स्कूटर बाजार में 45000 हजार रुपये में मिल रहा है। इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर में 215 पावर की मोटर मिलती है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 65 km तक चलता है। Avon E Scoot स्कूटर में 0.96 kwh का बैटरी पैक मिलता है। यह स्कूटर सामान्य चार्जर से 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

24 km/hr की टॉप स्पीड

Avon E Scoot सड़क पर 24 km/hr की टॉप स्पीड देता है। इस डैशिंग स्कूटर में ट्यूबलैस टायर मिलते हैं। इसमें स्टाइलिश लाइट के साथ आरामदायक सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर में अलॉय व्हील, डुअल कलर और ग्राफिक्स मिलते हैं।

(societyofrock.com)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.