Electric Scooter: इस स्कूटर ने कन्याकुमारी से लेह तक सफर किया तय, खूबियां जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह क्या बात है’
Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खबरें तो आप अक्सर पढ़ते और सुनते रहते है, पर आज की खबर कुछ हैरान कर देने वाली है, क्योंकि आज की हम अपनी इस खबर में आपको एक ऐसे अनोखे स्कूटर के बारें में तो बताएंगे ही पर साथ ही उस व्यक्ति के बारें में भी बताएंगे जिसने इस स्कूटर पर कन्याकुमारी से लेह तक का सफर तय किया है।
और पढ़िए – Mahindra Scorpio-N: सिर्फ 21000 देकर घर लाएं महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, बुकिंग हुई शुरू ये है Finance Plan
Electric Scooter: 100km, 200km, 500km या 1000km! जी नहीं पूरे 4340KM का सफर जिस व्यक्ति ने पूरा किया है उसका नाम Girish Seth है। यही वो इंसान है जिसने कन्याकुमारी से लेह तक 4340km का इतना लंबा सफर तय किया है। हैरानी की बात तो ये है कि सिंगल स्कूटर से उसने इस कारनामे को अंजाम दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर तो हो ऐसा! और कीमत सिर्फ 45099। Girish Seth नाम के व्यक्ति ने बाउंस इनफिनिटी E1 (Bounce Infinity E1) इलेक्ट्रिक स्कूटर से कन्याकुमारी से लेह के खारदुंग ला तक का ये लंबा सफर तय किया है।
Girish Seth का सफर
Youtube पर वीडियो बनाने का शौक रखने वाल इस Youtuber ने Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से अपनी Supporting team के साथ इस सफर को पूरा किया। इस Supporting team सफर में पूरी 6 बैटरी लेके गयी थी। Girish ने ये स्कूटर पावर मोड पर चलाया और मोड पर 65kmph की स्पीड के साथ अपनी मंजिल को हासिल किया।
ये भी बताया जा रहा है कि Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। मिली जानकारी के मुताबिक हर रोज इस स्कूटर ने 200km की दूरी तय की, लेकिन एक दिन में सबसे ज्यादा 330 किमी की दूरी भी तय की। इस तरह पूरे सफर में 83 बैटरी को स्वैप किया गया।
Bounce Infinity E1 Features
BLDC हब मोटर द्वारा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑपरेट किया जाता है साथ ही आपको ये बता दें कि ये 83Nm का पीक टॉर्क और 65kmph की टॉप स्पीड देता हैा ईको और पावर इसमें दो राइडिंग मोड
दिए गए है, जहां ईको मोड में 65km वहीं पावर मोड में 55km की रेंज मिलनें का दावा कंपनी करती है। 68,999 रुपए की कीमत में आपकों बैटरी पैक और चार्जर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा और बिना बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 45,099 रुपए है। इस ई-स्कूटर का प्रोडक्शन भिवाड़ी (राजस्थान) में किया जा रहा है। इस प्लांट की हर साल 1 लाख 80 हजार स्कूटर तैयार किए जाते हैं।
और पढ़िए – TVS Motorcycle: आज ही लाएं सिर्फ 1,900 की EMI पर ये सबसे सस्ती TVS Bike, जाने कीमत और फीचर्स
कंपनी ई-स्कूटर खरीदने वाले कंपनी से ग्राहकों को दो ऑप्शन मिल रहे है। पहला बैटरी के साथ ई-स्कूटर खरीदें, और दूसरा बिना बैटरी के। बिना बैटरी के स्कूटर खरीदने पर उसकी कीमत भी कम हो जाती है। ऐसे में ग्राहक स्कूटर चलाने के लिए कंपनी के बैटरी स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की मदद लेते है। इसमें 48V 39 AH पोर्टेबल लीथियम-ऑयन बैटरी दी है, जो 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस पर 3 साल या 5000 km की वारंटी भी मिलती है।
औरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें
Click Here - News 24 APP अभीdownload करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.