TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ईवी टू व्हीलर बिक्री में सबसे आगे रहा ओला, जानें दूसरे व तीसरे नंबर पर कौन?

Scooter Sales April 2023: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अप्रैल 2023 में सबसे अधिक बिक्री हुई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में ओला टू व्हीलर की 21882 यूनिट्स बेची गई। जबकि अप्रैल 2022 में यह संख्या 12,708 यूनिट्स थी। दूसरे नंबर पर टीवीएस मोटर्स रिपोर्ट के […]

file photo
Scooter Sales April 2023: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अप्रैल 2023 में सबसे अधिक बिक्री हुई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में ओला टू व्हीलर की 21882 यूनिट्स बेची गई। जबकि अप्रैल 2022 में यह संख्या 12,708 यूनिट्स थी।

दूसरे नंबर पर टीवीएस मोटर्स

रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे नंबर पर टीवीएस मोटर्स रही। कंपनी ने अपने जानदार स्कूटर आईक्यूब के अप्रैल 2023 में 8,318 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं अप्रैल 2022 में कंपनी ने इसकी 1,498 यूनिट्स की बिक्री की थी। इंडियन मार्केट में लगातार ईवी स्कूटरों की मांग बढ़ रही है।

हीरो इलेक्ट्रिक ने 3,331 यूनिट्स की बिक्री

तीसरे नंबर पर एम्पियर व्हीकल रही। पिछले महीने कंपनी ने 8,318 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि 2022 इस अवधि में यह संख्या 6,540 यूनिट्स रही थी। इसके बाद एथर एनर्जी अप्रैल में 7,746 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बजाज ऑटो ने 4,013 यूनिट्स, हीरो इलेक्ट्रिक ने 3,331 यूनिट्स की बिक्री की है।


Topics:

---विज्ञापन---