TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

E Challan Payment Link पर क्लिक करने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, वरना होगा पछतावा

E Challan Payment Link: देश की राजधानी दिल्ली समेत, पूणे, चंड़ीगढ़ कई शहरों में अब Traffic Challan करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जा चुके हैं। इन कैमरों में आई फुटेज के आधार पर चालान करने वालों के मोबाइल पर E Challan Payment Link भेज दिया जाता है, जिस पर क्लिक कर वाहन मालिक अपना […]

E Challan Payment Link scam
E Challan Payment Link: देश की राजधानी दिल्ली समेत, पूणे, चंड़ीगढ़ कई शहरों में अब Traffic Challan करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जा चुके हैं। इन कैमरों में आई फुटेज के आधार पर चालान करने वालों के मोबाइल पर E Challan Payment Link भेज दिया जाता है, जिस पर क्लिक कर वाहन मालिक अपना जुर्माना भरता है।

साइबर ठगों के शिकार हो रहे

लेकिन अगली बार आपके पास आए ऐसे किसी E Challan Payment Link पर क्लिक करने से पहले जहरा ठहरिए? दरअसल, साइबर ठगों ने जालसाजी का नया तरीका ढूंढ लिया है। यह ठग लोगों के पास फर्जी लिंक भेज रहे हैं। जिस पर क्लिक करने पर चंद मिनटों में लोगों के अकाउंट खाली हो रहे हैं।

इस तरह होती है ठगी

जानकारी के अनुसार इस तरह के लोग एक फर्जी मैसेज भेजते हैं। कई बार तो वाहन का नंबर यह आपके सोशल मीडिया अकाउंट से पता लगा लेते हैं। ऐसे में आप अपने वाहन का नंबर देखकर जल्दबाजी या चालान होने की घबराहट में इन लिंक पर क्लिक कर देते हैं। खोलने के बाद यह कुछ डिटेल भरवाता है और फिर आपका फिर आपसे ठगी को अंजाम देता है। जानें कैसे होगा बचाव
  • किसी भी SMS या चालान के लिंक को देखकर खोलें
  • ध्यान रखें इस तरह के फर्जी लिंक अकसर .in पर खत्म होंगे
  • सरकारी मैसेज या E Challan Payment Link gov.in पर खत्म होते हैं
  • किसी लिंक को क्लिक करने के बाद अपना बैंक पासवर्ड, यूपीआई पासवर्ड और अकाउंट संबंधी कोई डिटेल कतई शेयर न करें
  • शक होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर सूचना दे सकते हैं

यह भी जानें

इस बारे में पूणे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है। पूणे में तो Yerawada ऑफिस में अलग हेल्पडेस्क लगाया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर ठगी और डिजिटल पेमेंट की बारिकियों के बारे में अवेयर किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.