TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

45 Royal Enfield पर भारी यह अकेली बाइक,  3 सेकंड में 100 की रफ्तार और  एलीट लुक, हार जाएंगे दिल 

Ducati Panigale V4R: डुकाटी अपनी बाइक्स में स्टाइलिश लुक्स और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। इसी सेगमेंट की एक धांसू मोटरसाइकिल है Ducati Panigale V4R. यह धांसू इंजन महज 3. (Ultram) 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। Ducati Panigale V4R सड़क पर 299 किलोमीटर प्रतिघंटा की […]

फाइल फोटो

Ducati Panigale V4R: डुकाटी अपनी बाइक्स में स्टाइलिश लुक्स और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। इसी सेगमेंट की एक धांसू मोटरसाइकिल है Ducati Panigale V4R. यह धांसू इंजन महज 3. (Ultram) 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।

Ducati Panigale V4R सड़क पर 299 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड

इस जानदार बाइक में 998 सीसी का बड़ा इंजन मिलता है। Ducati Panigale V4R सड़क पर 299 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देती है। इस अट्रैक्टिव बाइक पर ग्राफिस और शॉर्प नोज दी गई है। बाइक का धाकड़ इंजन 16,500 rpm और 215 Bhp की हाई पावर देता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Ola को चुनौती देने आया Ambier, आपके लिए किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा? यहां जानें कीमत और माइलेज

---विज्ञापन---

फाइल फोटो

डैशिंग बाइक 12.5 kmpl की हाई माइलेज देती है

Ducati Panigale V4R हाई परफॉमेंस सुपरबाइक है। बाजार में यह बाइक शुरुआती कीमत 69.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है। इसका कुल वजन 193.5 किलोग्राम का है। यह डैशिंग बाइक 12.5 kmpl की हाई माइलेज देती है।

बाइक में 17 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है

इस जबरदस्त बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसकी सिंगल सीट राइडर के हाई कम्फर्ट के लिए तैयार की गई है। इसमें 850 mm की सीट हाइट है, जिससे इसे कम हाइट वाले लोग भी बेहद आसानी से चला सकते हैं। बाइक में 17 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

Ducati Panigale V4 R एक रेसर बाइक है

Ducati Panigale V4 R में कंपनी फिलहाल 1 वेरिएंट और एक ही कलर ऑफर कर रही है। इसका BS6 इंजन 111.3 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों पहियों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम है, जो सड़क हादसे के समय राइडर को संभलने का अधिक मौका देता है। Ducati Panigale V4 R एक रेसर बाइक है, जिसे खास तौर पर ट्रैक पर चलाने के लिए डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ेंः युवा दिलों में धड़कनें फिर लौटेगी Hero Karizma, जानें क्या है लॉन्च डेट?

Ducati Panigale V4 R में राइडिंग के कई मोड

Ducati Panigale V4 R में राइडिंग के कई मोड दिए गए हैं। इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल जैसे फीचर हैं। बाइक में ऑटो टायर कैलिब्रेशन, फुल एलईडी लाइट्स, जीपीएस मॉड्यूल, लैप टाइमर, ओहलिन्स स्टीयरिंग डैम्पर और फोर्ज्ड व्हील्स और कार्बन फाइबर मडगार्ड दिया गया है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.