TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

कोहरे में Car चलाते हुए इस लाइट का करें यूज, कभी नहीं होगा Road accident

Driving tips in fog details in hindi: सड़क पर हमेशा लेन ड्राइविंग का पालन करें। कोहरे में बार-बार रेस देकर स्पीड बढ़ाने या ओवरटेकिंग से बचें।

दिल्ली एनसीआर में कोहरा। (File Photo)
Driving tips in fog details in hindi: सर्दियों में घने कोहरे के चलते सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। अगर हम व्हीकल ड्राइव करते हुए थोड़ी सी सावधानी बरतें तो फॉग और ओस के चलते गिली सड़क पर रोड एक्सीडेंट का खतरा कम हो सकता है। सबसे पहले हमें घर से निकलते हुए अपनी कार की हेडलाइट जला लेनी चाहिए। हमेशा कार की हेडलाइट, टेललाइट के बल्ब चेक कर सफर के लिए निकलें। घना कोहरा होने की सूरत में मौसम की प्रिडिक्शन चेक कर लें।

लो बीम पर हेडलाइट

Fog में दिन के समय हमेशा हेडलाइट का यूज करें। ध्यान रहे उसे लो बीम पर रखें। इसके अलावा कार में इंडिकेटर होते हैं, अकसर सर्दियों में हम सड़क पर अपनी हैजर्ड लाइट चालू कर चलते हैं। ऐसे में ध्यान रखें की जब कभी टर्न लें हैजर्ड लाइट को बंद कर टर्न इंडिकेट का प्रयोग करें। टर्न इंडिकेटर और हैजर्ड लाइट सर्दियों में हमें सड़क हादसों से बचाने में मददगार हैं। वीडियो पर क्लिक कर देखें Driving tips in fog

विंडशील्ड और वाइपर

कार की विंडशील्ड साफ रखें, अधिक गंदी होने पर इसे साफ करने के लिए पानी के साथ माइक्रोफाइबर के कपड़े और कागज का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कार के वाइपर पर लगी रबड़ चेक करें, कई बार चलते हुए वाइपर के रबड़ टूट जाते हैं। इसके अलावा कार में डिफॉगर आते हैं। अगर कार के शीशे पर भाप जम रही हो तो आप डिफॉगर और क्लाइमेट कंट्रोल का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा कार का शीशा मामूली सा खोलकर भी शीशे पर जमी भाप हटाई जा सकती है। वीडियो पर क्लिक कर देखें Driving tips in fog

हमेशा अपनी लेन में चलें

अक्सर सर्दियों में सुबह घर से निकलते हुए सड़कें ओस के चलते गिली होती है। ऐसे में हमें व्हीकल ड्राइव करते हुए मानकों के अनुसार तय गति में ही ड्राइव करना चाहिए। सड़क पर हमेशा लेन ड्राइविंग का पालन करें। कोहरे में बार-बार रेस देकर स्पीड बढ़ाने या ओवरटेकिंग से बचें। कार के टायरों को दुरुस्त रखें। अधिक घिसे हुए टायरों से सड़क हादसा होने का खतरा बना रहता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.