---विज्ञापन---

Dhanteras Offer: 5.96 लाख की कार पर 47000 का डिस्काउंट, 34km का देती है माइलेज

Dhanteras Discount offer: मारुति सुजुकी Alto10 पर 47,100 का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट में 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये, फेस्टिव सीजन डिस्काउंट 5000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 2000 दिया जा रहा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 28, 2024 12:24
Share :

Maruti Alto K10 Discount: धनतेरस के मौके पर अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी खास होने वाला है। मारुति सुजुकी ने अपनी कंपनी सबसे सस्ती छोटी कार Alto K10 CNG पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया है। यह डिस्काउंट सिर्फ 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा। इसं गाड़ी पर कोई वेटिंग भी नहीं है। यानी जब बुक करोगे तो आपको कार मिल सकती है। आइये जानते हैं Alto K10 पर कितना डिस्काउंट आपको मिलेगा और कैसे आप उसका फायदा उठा सकते हैं।

Maruti Alto K10 पर 47000 का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी Alto10 पर 47,100 का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट में 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये, फेस्टिव सीजन डिस्काउंट 5000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 2000 दिया जा रहा है। Alto10 CNG  की इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.96 लाख रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

Alto K10 CNG एक सबसे किफायती कार है। यह कार बाहर से जितनी कॉम्पैक्ट है अन्दर से इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। कम वजन और कॉम्पैक्ट साइज़ की वजह से इसे ड्राइव में मज़ा आता है और हैवी ट्रैफिक में भी ये कार को आसानी से निकल जाती है।

---विज्ञापन---

इंजन की बात करें तो कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। यह CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड में यह कार 33.85 km की माइलेज ऑफर करती है। इस कार की हैंडलिंग और राइड क्वालिटी ठीक-ठाक है। इस कार में 4  लोग ठीक से बैठ सकते हैं। वैसे कंपनी ने इस कार 5 लोगों के लिए ही बनाया है। इसकी सीटें आरामदायक नहीं हैं जिसकी वजह से लंबी दूरी पर आपको थकान हो सकती है।

Alto अब पहले से ज्यादा सेफ जरूर हुई है लेकिन क्रैश टेस्ट में इसने निराश किया है। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। Alto छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट कार साबित हो सकती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। Alto K10 अब पहले जैसी किफायती कार नही रही है। यानी ये कार अब आम ग्राहक की पहुंच से काफी दूर जा चुकी है।

Discount source: V3Cars

यह भी पढ़ें: TaTata Punch CNG Vs Nexon CNG: दोनों में से कौन सी सीएनजी कार चुनें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 28, 2024 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें