Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

क्रिकेटर SuryaKumar Yadav ने खरीदी ये लग्जरी कार, जानें कीमत और फीचर्स

भारतीय बल्लेबाज हो या गेंदबाज, इन क्रिकेटरों के पास लग्जरी और महंगी कारों का होना कोई नई बात नहीं है। इसी क्रम में हम आज भारतीय टीम के बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव की एक नई कार की खबर लेके आए है। आपको बता दें कि बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने लिए मर्सिडीज की एक महंगी कार […]

भारतीय बल्लेबाज हो या गेंदबाज, इन क्रिकेटरों के पास लग्जरी और महंगी कारों का होना कोई नई बात नहीं है। इसी क्रम में हम आज भारतीय टीम के बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव की एक नई कार की खबर लेके आए है। आपको बता दें कि बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने लिए मर्सिडीज की एक महंगी कार को खरीदा है। बल्‍लेबाज सूर्या को प्रीमियम कारों का क्रेज रहता है। Mercedes-Benz GLS SUV बेहद ही स्टाइलिश और शानदार फीचर्स वाली कार है, तो चलिए आपको इस कार की खासियतों का बताते हैं...   और पढ़िएHero Electric Atria LX: सिर्फ 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स   Mercedes-Benz GLS: Features सबसे पहले आपको Mercedes-Benz GLS की स्पीड के बारें में बताते है, यह कार सिर्फ 6.3 सेकण्ड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। इस एसयूवी की स्पीड 238 km प्रति घंटा है। GLS जर्मन निर्माता की प्रीमियम SUV होती है। सूर्यकुमार यादव की इस Mercedes-Benz GLS की फ्रंट ग्रिल को देखकर ऐसा लगता है कि इसमें एएमजी किट को लगवाया गया है क्योंकि इसका फ्रंट ग्रिल मर्सिडीज बेंज फैक्ट्री ग्रिल से बिल्कुल अलग है। भारतीय बाजार में, मर्सिडीज-बेंज का GLS 400d 4MATIC मॉडल उपलब्ध है और यह 3.0-लीटर स्ट्रेट सिक्स डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 330 की हॉर्सपावर और 700 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 9 स्पीड जी ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी जुड़ा हुआ है।   और पढ़िएHonda Activa Premium Edition: नए अवतार में जल्द होगा लॉन्च Activa का प्रीमियम एडिशन, जानें फीचर्स   कार डीलरशिप ऑटो हंगर ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से दी बधाई कार डीलरशिप ऑटो हंगर ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के माध्यम से बल्लेबाज सूर्या को इस कार के लिए बधाई दी है। ऑटो हंगर ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा कि "भारतीय रंग में चमकने के बाद आप अपनी प्राथमिक लक्‍जरी कार ब्रांड ऑटो हंगर को चुनकर जिंदगी में एक बार फिर चमके। हम सूर्यकुमार यादव को उनकी नई मर्सिडीज बेन्‍ज जीएलएस के लिए शुभकामनाएं देते है"।   और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---