Tvs और Bajaj की इन बाइकों में सीधी टक्कर, युवा हो रहे कंफ्यूज कौन सी लें
Bajaj TVS
Auto news: भारतीय बाजार में जल्द ही TVS Apache RR 310 लॉन्च हो सकती है। इस 313cc की पावरफुल बाइक का युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन वहीं, Bajaj Auto ने अपनी Pulsar 220F को फिर से लॉन्च की है। जिसने युवाओं की दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
दमदार परफॉर्मेंस देगी यह बाइक
सड़क पर Pulsar 220F दमदार परफॉर्मेंस देती हैं। युवाओं में इसकी दिवानगी रह चुकी है। उधर, TVS Apache RR 310 से भी युवाओं को बड़ी उम्मीदें हैं। अब बाइक राइडर्स इन दोनों बाइकों को लेकर कंफ्यूजन में हैं। इनमें से कौन सी बाइक खरीदें इसे लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आइए आपको दोनों बाइक की खासियत बतातें हैं। जिससे आप तय कर सकें की आपके लिए कौन सी बाइक बेहतर विकल्प साबित होगी।
और पढ़िए –Affordable electric cars in India: ये हैं टॉप 5 सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानें कीमत, फीचर्स और हर छोटी-बड़ी जानकारी
[caption id="attachment_167026" align="alignnone" ] TVS Apache RR 310[/caption]
TVS Apache RR 310 naked streetfighter
इस बाइक को BMW Motorrad ने डेवलप किया है। जिससे बाइक पर BMW का बैच देखने को मिलेगा। बाइक में सिंगल-सिलेंडर के साथ 33.5 BHP की क्षमता 27.3 Nm का टॉर्क पैदा करने वाला दमदार इंजन है। बाइक में 158 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड है। इसमें स्पोर्टी एलईडी हेडलैंप, स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। TVS Apache RTR 310 की कीमत 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है।
[caption id="attachment_167028" align="alignnone" ] Bajaj Pulsar 220F[/caption]
और पढ़िए –Citroen eC3 Launch: महज 6 सेकंड में हवा से बातें करेगी यह कार, सिंगल चार्ज में देगी 320 KM की रेंज, जानें कीमत
Bajaj Pulsar 220F
कंपनी पिछले साल बंद की इस बाइक को फिर से लॉन्च किया है। इस बार बाइक को नए ट्रेंड के हिसाब से नए फीचर्स दिए गए हैं। बाइक की कीमत 1.39 से 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें BS6 फेज-2 इंजन है। बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया। है। जो 20.9hp की पावर और 18.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 8,500 rpm का आउटपुट देती है। इसमें पांच स्पीड ट्रांसमिशन है। बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट forks और ट्वीन साइडिड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। बाइक में दमदार 280mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm के रियर डिस्क ब्रेक हैं। बाइक में 17 इंच के बड़े टायर दिए गए हैं। इसके अलावा प्रोजेक्टर हैंडलेंप, ब्लैक एलॉय, हैलोजन टर्न इंडिकेटर आदि आधुनिक फीचर्स हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.