TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

जेब में 10 लाख, लेनी है CNG Car तो देखें ये ऑप्शन, माइलेज और सेफ्टी फीचर्स जबरदस्त

Cng cars under 10 lakhs details in hindi: सीएनजी कारों में हाई माइलेज मिलती है। इन दिनों बाजार में हैचबैक, सेडान और एसयूवी हर सेगमेंट में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है।

cng cars under 10 lakhs
Cng cars under 10 lakhs details in hindi: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोग इन दिनों सीएनजी गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बाजार में डिफरेंट कार मेकर्स 10 लाख एक्स शोरूम प्राइस में अपनी कई कारें ऑफर करते हैं। अगर आप भी नए साल पर इस बजट में सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइए आपको इस आर्टिंकल में ऐसी कुछ गाड़ियों के लग्जरी फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Tata Punch

कार में 1.2 लीटर का इंजन है। सीएनजी पर यह कार 26.99 kmpl की हाई माइलेज देती है। कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। सीएनजी में यह कार 7.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें  Tata Punch 

Maruti Dzire Car

कार का Dzire VXi CNG मॉडल 8.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें 1197 cc का जानदार इंजन है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। सीएनजी पर यह कार 31.12 km/kg की माइलेज निकाल लेती है। इसमें 76 bhp की पावर जनरेट होती है। वहीं, कार का Dzire ZXi CNG मॉडल कंपनी 9.07 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर कर रही है। नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें  Hyundai Aura

Hyundai Aura

यह कार सीएनजी पर 68 bhp की पावर देती है। कार का बेस मॉडल 8.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार में 1197 cc धाकड़ इंजन दिया गया है। कार में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स जैसे सीट बेल्ट रिमांइडर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं। इसमें आगे ड्राइवर केबिन और रियर सीट दोनों में एयरबैग आते हैं।

Toyota Glanza

इस कार में 360 डिग्री कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट जैसे स्मार्ट लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। यह हैचबैक कार डैशिंग लुक्स वाले 16 इंच के अलॉय व्हील में ऑफर की जाती है। कार का सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन 8.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 1197 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। Toyota Glanza सीएनजी पर 30.61 kmpl की माइलेज देती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.