Thursday, 30 November, 2023

---विज्ञापन---

CNG बाइक की होनी वाली है एंट्री! कम कीमत जबरदस्त माइलेज, जानें और क्या है खास

बाइक चलाने वाले लोग पेट्रोल की बचत करने के लिए कई तरह के तरीके आजमाते हैं। इसके बावजूद भी माइलेज में ज्यादा फर्क नहीं आने के बाद लोग परेशान हो जाते हैं। आज के समय में पेट्रोल पर होने वाले खर्च को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदते हैं। लेकिन पेट्रोल इंजन के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 21, 2023 14:53
Share :
Cng bike bajaj auto pulsar price,Cng bike bajaj auto pulsar on road price,Cng bike bajaj price,Cng bike bajaj on road price,Cng bike price in india,Cng bike price,bajaj cng bike price,hero cng bike,cng bike in india,upcoming cng bikes in india,cng bike average,hero cng bike price,

बाइक चलाने वाले लोग पेट्रोल की बचत करने के लिए कई तरह के तरीके आजमाते हैं। इसके बावजूद भी माइलेज में ज्यादा फर्क नहीं आने के बाद लोग परेशान हो जाते हैं। आज के समय में पेट्रोल पर होने वाले खर्च को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदते हैं। लेकिन पेट्रोल इंजन के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण सभी लोग इसे नहीं खरीद सकते हैं।

अगर आप भी बाइक की माइलेज को लेकर परेशान हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। जल्दी ही बाजार में एक शानदान CNG बाइक की एंट्री होने वाली है। आइए आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

राजीव बजाज ने CNG बाइक को लेकर दिए संकेत

बजाज ऑटो कंपनी के निदेशक ने 2006 में आज से लगभग 17 साल पहले CNG बाइक को लेकर संकेत दिए थे। उस समय लोगों की नजरें इस पर नहीं गई थी। एक बार फिर से राजीव बजाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान 100cc पल्सर और CNG बाइक को लेकर संकेत दिए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने वित्तमंत्री से CNG वाहन पर GST 18% करने का अनुरोध किया है। बजाज कंपनी इस साल पल्सर को अपग्रेड करने के साथ ही 6 नए वेरिएंट्स पेश करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: पंचर से हो गए हैं परेशान? जानें इस खास Airless टायर की डिटेल

बजाज सीएनजी बाइक

CNG वाहनों पर GST दर कम करने की मांग के बाद से ही लोग सीएनजी बाइक लॉन्च को लेकर कयास लगा रहे हैं। साल 2006 में इस सेगमेंट में बाइक लाने की बातें सामने आई थी। इसमें डुअल फ्यूल तकनीक इस्तमेमाल होने की बातें कही जा रही थी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इस सेगमेंट में कब तक बाइक लॉन्च करेगी।

हेवी इंजन के साथ पल्सर लॉन्च करने की तैयारी में है बजाज

राजीव बजाज ने कहा है कि इस बार पल्सर में हेवी इंजन को शामिल किया गया है। आपको बताते चलें कि अभी तक पल्सर 250cc और बजाज डोमिनार 400cc में उपलब्ध है। वहीं, दूसरी तरफ बजाज चेतक की तरह अब कंपनी जल्दी ही कुछ अन्य मॉडल को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर सकती है।

First published on: Sep 21, 2023 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें