TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Citroen की नई ईवी कार लॉन्च, 74 km की ड्राइविंग रेंज, कीमत बस इतनी सी!, जानें फीचर्स

EV Cars: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी नई ईवी कार My Ami Buggy EV लॉन्च की है। इस कार की टॉप स्पीड में 45 kmph है। यह कार सिंगल चार्ज में 74kmph तक चलती है। की My Ami Buggy कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार 10.78 लाख रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी का यह लिमिटिड […]

My Ami Buggy EV
EV Cars: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी नई ईवी कार My Ami Buggy EV लॉन्च की है। इस कार की टॉप स्पीड में 45 kmph है। यह कार सिंगल चार्ज में 74kmph तक चलती है। की My Ami Buggy कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार 10.78 लाख रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी का यह लिमिटिड एडिशन व्हीकल है, जिसकी अभी केवल 1000 यूनिट्स ही सेल की जाएंगी।

नई इलेक्ट्रिक कार में कॉम्पेक्ट डिजाइन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  Citroen ग्लोबल मार्केट में अपनी कारों को लेकर खासा पहचान रखता है। यह इलेक्ट्रिक कार में कॉम्पेक्ट डिजाइन में तैयार की गई है।जिसे संकरी गलियों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर आसानी से चलने के लिए बनाया गया है।

कार में 5.4 kWh का बैटरी पैक

इसमें 5.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। जिसमें 8 Bhp की पावर मिलती है। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है जिसे अभी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। अनुमान है कि इसे जल्द भारत के बाजार में भी उतारा जाए। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। और पढ़िए – Nissan ने लॉन्च की अपनी नई एसयूवी कार, 20.0 kmpl की माइलेज और कीमत 7 लाख!, जानें फीचर्स

कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन

बता दें कि Citroen इंडियन कार मार्केट में अपनी नई सेड़ान कार C3X Crossover पेश करने की तैयारी कर रही है। भारत में कंपनी की यह तीसरी कार है। कार CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 110 hp की पावर देगा। भविष्य में कंपनी इसके ईवी वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है। अनुमान है कि यह कार शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलेगी। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.