Citroen c3 Aircross: सिट्रॉएन की अवेटेड SUV कार 27 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकती है। कंपनी अपनी इस धाकड़ कार को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। इंडियन एसयूवी कार सेगमेंट में यह कार Creta, breeza, Nexon और Seltos जैसी कारों की मार्केट में सेंध लगाएगी।
Aircross दो इंजन पावरट्रेन मिलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में दो इंजन का विकल्प मिल सकता है। इसमें 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलेगा। यह इंजन कम्रश: 80 Bhp और 120 Bhp की पावर देता है। इन दोनों इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
और पढ़िए –बाजार में इन कारों से Tiago EV का मुकाबला! जानें कीमत-फीचर्स समेत हर जानकारी
[caption id="attachment_216798" align="alignnone" ] citroen c3 aircross[/caption]
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रॉएन अपनी इस नई कार में DRL,स्प्लिट हैडलैंप, प्लास्टिक क्लैडिंग और ड्यूल टोन कलर का ऑप्शन देगी। 6 सीटर इस एसयूवी में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। अनुमान है इसकी शुरूआती कीमत 12 लाख एक्स शोरूम होगी। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें