TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Cheapest EV Cars: शानदार रेंज के साथ आने वाली ये हैं 4 बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारें

Cheapest EV Cars in India 2024 : क्या आप भी बजट रेंज में एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं? तो आज हम आपके लिए 4 बेस्ट ऑप्शन लेकर आये हैं।

Cheapest EV Cars in India 2024 : क्या आप भी काफी समय से एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन इतने सरे ऑप्शंस होने के कारण कुछ कंफ्यूज हैं कि कौन-सी कार खरीदें? साथ ही बजट भी आपके लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है। आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको भारत में मिल रही 4 बजट फ्रेडंली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे। खास बात यह है कि इन गाड़ियों में ड्राइविंग रेंज भी काफी अच्छी मिलती है। चलिए सभी के बारे में जानते हैं।

Tata Tiago EV

टाटा टियागो दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है जसमें आपको 19.2 kWh और 24 kWh ऑप्शन मिलता है। एंट्री-लेवल टियागो का आउटपुट 60.3bhp और 110Nm है जबकि टॉप मॉडल में 74bhp और 114Nm का टॉर्क मिलता है। 19.2 kWh वेरिएंट में 250 किमी की रेंज मिलती है। वहीं 24kWh वेरिएंट में 350 किमी का रेंज मिल जाती है। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये तक जाती है। ये भी पढ़ें- बाइक और स्कूटी का ख्याल रखना जरूरी! 

MG Motor Comet

MG Motor ने पिछले साल की शुरुआत में कॉम्पैक्ट थ्री-डोर कॉमेट EV लॉन्च किया था। बता दें कि ZS EV के बाद यह कंपनी के पोर्टफोलियो में सेकंड EV है। इस कॉमेट में 17.3 kWh बैटरी मिलती है जिसका आउटपुट 42bhp और 110Nm टॉर्क है। सिंगल चार्ज में ये EV 230 किमी की रेंज ऑफर करती है। यह कार 7 घंटे में 0 से 100% और 5.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये तक जाती है।

Citroen eC3

Citroen eC3 भी एक शानदार EV है जो 11.61 लाख रुपये से 12.49 लाख रुपये के प्राइस रेंज में कई जबरदस्त फीचर ऑफर करती है। eC3 76bhp और 143Nm टॉर्क के साथ 29.2 kW बैटरी से लैस है। खास बात यह है कि कार की टॉप स्पीड 107 किमी है और यह महज 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। यह कार 10 घंटे 30 मिनट में 10 -100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है जबकि DC फास्ट चार्जर से आप इसे सिर्फ 57 मिनट में 10 - 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको 320 किमी की रेंज मिलती है। ये भी पढ़ें- Car Mileage Tips: बस फॉलो करें 4 गोल्डन टिप्स

Mahindra XUV400 EV

महिंद्रा की यह EV भी काफी शानदार है हालांकि इसका प्राइस थोड़ा सा ज्यादा है। इसे आप 15.49 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं। इसकी बैटरी कैपेसिटी 39.4 kWh है। जबकि कार की ड्राइविंग रेंज 375 से 456 km है। कार में 147.51 bhp की पावर मिलती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.