---विज्ञापन---

KTM और Honda के छूटे पसीने, 300 सीसी इंजन की यह दमदार बाइक देती है 33 kmpl की माइलेज, जानें कीमत

300cc Bikes: इंडियन बाइक मार्केट में 300 सीसी इंजन बाइक काफी डिमांड में रहती है। इसी सेगमेंट में एक धाकड़ बाइक है CFMoto 300NK. इस धांसू बाइक में 12.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे इस बाइक पर लंबी दूरी के सफर में आसानी होगी। बाइक की सीट हाइट को कम हाइट वालों […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 22, 2024 14:27
Share :
CFMoto 300NK

300cc Bikes: इंडियन बाइक मार्केट में 300 सीसी इंजन बाइक काफी डिमांड में रहती है। इसी सेगमेंट में एक धाकड़ बाइक है CFMoto 300NK. इस धांसू बाइक में 12.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे इस बाइक पर लंबी दूरी के सफर में आसानी होगी। बाइक की सीट हाइट को कम हाइट वालों को ध्यान में रखकर 795 mm का रखा गया है।

 मिलता है 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

CFMoto 300 NK में कंपनी 292.4 cc का जानदार इंजन देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जो इसे हाई पावर देता है। बाइक का इंजन 27. (Alprazolam) 49 bhp की पावर जेनरेट करता है, जो इसे खराब रास्तों में भी हाई पिकअप देता है। बाइक करीब 33 kmpl की माइलेज देती है।

---विज्ञापन---

बाइक का कुल वजन 151 kg

बाइक का कुल वजन 151 kg का है। यह स्ट्रीट बाइक शुरूआती कीमत 2,29,000 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक 25 Nm का टॉर्क पैदा करती है। बाइक में कलरफुल अलॉय व्हील हैं।

---विज्ञापन---

बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक

बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम है, जो हादसों से बचाने में मदद करता है। CFMoto 300 NK में फुल-एलईडी हेडलैंप और फ्रंट में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-सीट सेटअप दिया गया है। इसकी सीट शेप में राइडर कंफर्ट का ध्यान रखा गया है।

अंडरबेली एग्जॉस्ट रखेगा इंजन ठंडा

इस बाइक में स्ट्रीटफाइटर लुक मिलता है। यह बाजार में पहले से मौजूद KTM 390 Duke और Honda CB300R से मुकाबला करती है। CFMoto 300NK में अनोखे दिखने वाले फाइव-स्पोक 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है, जो इसे स्टाइलिश लुक देता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: May 23, 2023 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें