Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

5 लाख कीमत, उस पर भी डिस्काउंट, कौड़ियों के भाव घर ले जाएं 33 की माइलेज देने वाली यह कार 

Cars under 5 lakhs details in hindi: इन बजट गाड़ियों में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इनमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं।

file photo, photo credit car explainer
Cars under 5 lakhs details in hindi: किफायती कीमत पर हाई माइलेज कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। इंडियन कार बाजार में ऐसी ही कुछ एंट्री लेवल गाड़ियां है, जो 5 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस तक मिलती हैं। खास बात यह है कि year end पर कार निर्माता कंपनियां अपनी इन स्मार्ट कारों पर बंपर छूट ऑफर कर रही है।

Maruti Alto K10

कंपनी अपनी इस कार में सीएनजी पर 33.85 kg/km की माइलेज निकलने का दावा करती है। Maruti Alto K10 शुरुआती कीमत 4.59 लाख एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा रही है। खास बात यह है कि 31 दिसंबर 2023 तक यह कार बुक करने पर 54000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। कार में कुल सात वेरिएंट आते हैं। मारुति की इस कार में दमदार 1.0 लीटर का थ्री सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 66 bhp की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में आती है। यह मारुति की सबसे पॉपुलर कार में से एक है। नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें cars under 5 lakhs 

Renault Kwid

कार में LED DRLs और स्मार्ट लुक फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो इसे बोल्ड लुक देती है। कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 0.8 लीटर इंजन का भी ऑप्शन है। यह इंजन थ्री सिलेंडर के साथ आता है, जिससे सिटी में हाई परफॉमेंस मिलती है। कार सड़क पर मैक्सिमम 67 bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क देती है। Renault Kwid का बेस मॉडल 5.38 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और मिरर माउंटेड इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। 31 दिसंबर 2023 (Year end) तक इस कार को लेने पर कंपनी 50000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। अक्सर लोग कार की बिल्ड क्वालिटी को लेकर शिकायत करते हैं।

किफायती कीमत पर मिलने वाली इन गाड़ियों को भी करें चेकआउट

Maruti Suzuki S-Presso शुरुआती कीमत 4.27 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिल रही है। इस कार पर 31 दिसंबर 2023 तक 55000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Maruti Eeco का बेस मॉडल 6.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस पर कंपनी 29000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Hyundai Grand i10 Nios शुरुआती कीमत 5.84 हजार रुपये में बाजार में मिलती है। इस कार पर कंपनी Year end में 48000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.