Car Heater Mileage Effect: सर्दी का मौसम आते ही कार में हीटर चलाना लगभग हर ड्राइवर की आदत बन जाती है. बाहर की कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग सफर के दौरान हीटर ऑन कर लेते हैं, जिससे केबिन गर्म और आरामदायक बना रहता है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता है कि क्या कार में हीटर चलाने से माइलेज पर असर पड़ता है. अगर पड़ता है, तो कितना? खासतौर पर उन लोगों के लिए यह सवाल और भी जरूरी हो जाता है, जो रोजाना कार से सफर करते हैं.
ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग बाइक या स्कूटर की बजाय कार से जाना पसंद करते हैं. कार बंद होने की वजह से ठंडी हवा सीधे शरीर तक नहीं पहुंचती और हीटर ऑन करने पर केबिन के अंदर गर्माहट बनी रहती है. चाहे ऑफिस जाना हो या लंबा सफर तय करना हो, कार में बैठकर सफर करना सर्दियों में ज्यादा आरामदायक लगता है और थकान भी कम होती है.
---विज्ञापन---
कार का हीटर काम कैसे करता है
हीटर से माइलेज पर असर समझने से पहले यह जानना जरूरी है कि कार का हीटर आखिर काम कैसे करता है. इंजन चलते समय काफी गर्मी पैदा करता है, जिसे कंट्रोल करना जरूरी होता है ताकि इंजन ओवरहीट न हो. इसी गर्मी को बाहर निकालने के लिए कूलेंट सिस्टम काम करता है. जब सर्दियों में आप हीटर ऑन करते हैं, तो यही अतिरिक्त गर्मी केबिन के अंदर भेज दी जाती है. यानी हवा को गर्म करने के लिए अलग से फ्यूल नहीं जलाया जाता.
---विज्ञापन---
हीटर चलाने से माइलेज कितना कम होता है
आमतौर पर कार में हीटर चलाने से माइलेज पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता. वजह यह है कि हीटर इंजन की पहले से बनी हुई गर्मी का इस्तेमाल करता है. हालांकि हीटर का ब्लोअर फैन चलने से बैटरी और अल्टरनेटर पर थोड़ा सा लोड जरूर पड़ता है, लेकिन यह असर बेहद मामूली होता है. सामान्य हालात में हीटर ऑन करने से माइलेज में कोई खास गिरावट महसूस नहीं होती. हां, अगर कई घंटों तक लगातार हीटर चलाया जाए, तो माइलेज पर थोड़ा असर पड़ सकता है.
AC चलाने से माइलेज क्यों ज्यादा घटता है
हीटर के मुकाबले कार का एयर कंडीशनर माइलेज पर ज्यादा असर डालता है. ऐसा इसलिए क्योंकि एसी सीधे इंजन से पावर लेता है. एसी ऑन करने पर इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और उसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाता है. वहीं, हीटर सिर्फ इंजन के कूलेंट से निकलने वाली गर्मी का इस्तेमाल करता है, इसलिए इसका असर बहुत सीमित रहता है.
रोजाना कार चलाने वालों के लिए क्या है सीख
अगर आप रोजाना कार से सफर करते हैं और सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. हीटर चलाने से माइलेज पर बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ता. लेकिन बेवजह लंबे समय तक हीटर ऑन रखना और कार को स्टैंडस्टिल हालत में चलाना फ्यूल खर्च को बढ़ा सकता है. समझदारी से इस्तेमाल करने पर आप आराम के साथ-साथ माइलेज भी बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सर्दियों में कार का हीटर आराम या रिस्क? जानिए कितनी देर चलाना है सही, जानें इस्तेमाल करने का तरीका