TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Monsoon Car Care: बारिश में भी कुछ नहीं बिगड़ेगा आपकी कार में! बस इन बातों का रखें ध्यान

देश में लगातार बारिश हो रही है और इस बारिश के चलते गाड़ियों को भी काफी नुकसान भी होता है, क्योंकि बारिश का पानी आपकी कार को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपकी कार को बारिश से बचा सकते हैं..

Monsoon Car Care:  देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट तक जारी किया गया है। वैसे बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी गाड़ी चलाने वालों को सबसे ज्यादा होती है। कई रास्तों पर पानी भरने से आधी गाड़ी तक डूब चुकी है। दिल्ली-NCR में भी भारी बारिश के चलते जाम तो लगता ही है साथ ही बारिश में भीगने से गाड़ी में परेशानी आना भी शुरू हो जाती है। ऐसे में अपनी गाड़ी को कैसे सुरक्षित रखा जाए? आइये जानते हैं..

कार ख़राब होने से ऐसे बचेगी

---विज्ञापन---

बारिश में गाड़ी के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट को चेक करें, क्योंकि सबसे ज्यादा वायरिंग के खराब होने संभावना रहती है और वाहन को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। गाड़ी के टायर्स अगर घिस गये हैं तो उन्हें तुरंत बदल दें। खराब टायर्स की वजह से असरदार ब्रेकिंग मिल पाती है। टायर्स में सही हवा का प्रेशर भी जरूरी है...

---विज्ञापन---

गाड़ी के जरूरी है वाटर प्रूफ कवर

अगर आप  कार खुले में पार्क करते हैं  तो आप गाड़ी के लिए वाटर प्रूफ कवर का इस्तेमाल करें। ताकि धूप से गाड़ी का पेंट खराब ना हो। इतना ही नहीं बारिश से भी सेफ्मेंटी मिलेगी। कवर की  क्वालिटी अच्छी होनी जरूरी है, हल्की क्वालिटी का कवर, गाड़ी के पेंट को गर्मी में नुकसान पहुँचा सकता है।

रेन गार्ड भी आएगा काम

गाड़ी के Doors पर रेन गार्ड लगाना जरूरी है, ताकि बारिश  का पानी गाड़ी के भीतर ना  जाये। बारिश के समय मिट्टी और कीचड़ आपके जूतों में चिपक कर कार के अंदर आ जाती है। इसलिए आपको कार को भीतर से ठीक से साफ करें। बारिश में गाड़ी जितनी साफ़ होगी उतनी ही बेहतर रहेगी।  गन्दी गाड़ी में गन्दी बदबू आपको परेशान कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Maruti E Vitara और Mahindra XEV 7e लॉन्च के लिए तैयार! जानें संभावित कीमत


Topics:

---विज्ञापन---