---विज्ञापन---

BMW की यह नई कार इंडिया में लॉन्च, भर-भरकर दिए गए हैं फीचर्स, जानें कीमत

BMW X5: BMW ने भारतीय बाजार में अपनी धाकड़ कार X5 का नया अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की धांसू SUV कार है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। BMW अकसर अपनी कारों में शानदार लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है। BMW X5 बड़ी 14.9-इंच और 12.3-इंच […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 22, 2024 18:27
Share :
BMW X5price, BMW X5 mileage, auto news,
फाइल फोटो

BMW X5: BMW ने भारतीय बाजार में अपनी धाकड़ कार X5 का नया अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की धांसू SUV कार है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। BMW अकसर अपनी कारों में शानदार लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है।

BMW X5 बड़ी 14.9-इंच और 12.3-इंच की दो स्क्रीन

BMW X5 बड़ी 14.9-इंच और 12.3-इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं। इस कार में 4 व्हील ड्राइव है, जो इस दमदार कार को खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस देने के काबिल बनाती है। कार की शुरुआती कीमत 93.90 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

---विज्ञापन---

एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा

BMW ने इस कार में ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्किंग एसिस्ट, रिवर्स एसिस्ट, स्मार्टफोन के जरिए रिमोट पार्किंग और ड्राइव रिकॉर्डिंग जैसे जानदार फीचर्स दिए हैं। कार का टॉप वैरिएंट 1.06 करोड़ रुपए एक्स शोरूम प्राइस में आता है।

BMW X5 में दो ट्रिम xLine और M स्पोर्ट

BMW X5 में दो ट्रिम xLine और M स्पोर्ट दिए गए हैं। कार में सेफ्टी के धाकड़ फीचर्स जैसे 6 एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि मिलते हैं। इसमें नया BMW वाइडस्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले ट्विन-स्क्रीन पैनल, 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

---विज्ञापन---

कार में वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन

कार में वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, हेड-अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, हीटिंग फंक्शन आदि फीचर्स दिए गए हैं। BMW X5 फेसलिफ्ट में 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स इंजन का एक सेट है जो ट्विन-टर्बोचार्ज्ड है। पेट्रोल इंजन 375 bhp का पावर और 520 nm का पीक जनरेट करता है। यह महज 5.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

कार का डीजल इंजन 282 bhp का पावर देता है

कार का डीजल इंजन 282 bhp का पावर और 650 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 6.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। दोनों इंजनों में 48V इलेक्ट्रिक मोटर है जो 10 bhp और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

(https://www.kambioeyewear.com/)

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 15, 2023 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें