TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

BMW X3 M40i: लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू की धाकड़ कार, 4 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की स्पीड़, जानें कीमत

BMW X3 M40i: भारतीय बाजार में गुरुवार को बीएमडब्ल्यू ने अपनी धाकड़ कार BMW X3 M40i लॉन्च की है।इस पावरफुल कार में एम ट्विनपावर टर्बो 3.0-लीटर इंजन मिलता है। यह 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन है, जो 355 bhp की पावर और 500 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 4.9 सेकंड में 100 kmph की […]

BMW X3 M40i
BMW X3 M40i: भारतीय बाजार में गुरुवार को बीएमडब्ल्यू ने अपनी धाकड़ कार BMW X3 M40i लॉन्च की है।इस पावरफुल कार में एम ट्विनपावर टर्बो 3.0-लीटर इंजन मिलता है। यह 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन है, जो 355 bhp की पावर और 500 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

4.9 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार

बीएमडब्ल्यू की दमदार SUV 4.9 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। यह लग्जरी कार 250 kmph की टॉप स्पीड देती है। बाजार में यह कार शुरुआती कीमत 86.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। X3 M40i में 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।

20-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं

कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। कार में एडेप्टिव सस्पेंशन, वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग, परफॉरमेंस कंट्रोल मिलेगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। 5 लाख रुपये देकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। BMW X3 M40i में 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें M-स्पेशल किडनी ग्रिल्स, हेडलाइट्स, विंग मिरर और टेलपाइप्स के साथ-साथ डुअल-टोन, 20-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---