TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro का अपडेट वर्जन लॉन्च, जानें डिटेल

BMW India: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी लग्जरी कार BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पावरफुल पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 189 bhp की पावर और 280 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन इस लग्जरी कार में 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक […]

BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro
BMW India: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी लग्जरी कार BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पावरफुल पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 189 bhp की पावर और 280 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन

इस लग्जरी कार में 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन मिलता है। यह इस सेगमेंट का टॉप वेरिएंट है। भारत में इसकी 45.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। जानकारी के मुताबिक यह नई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे 220i M Sport और 220d M Sport दो ट्रिम में मिलेगी।

 14.82 kmpl की माइलेज

कार में 3D नेविगेशन, वॉयस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो स्टार्ट और स्टॉप, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें शिफ्ट-बाय-वायर गियर सेलेक्टर दिया गया है। यह कार पावरफुल बड़ा इंजन होते हुए भी सड़क पर 14.82 kmpl की माइलेज देती है।

17 इंच के बड़े अलॉय व्हील

इसका डीजल वर्जन 18.64 kmpl का माइलेज देता है। नए टॉप-स्पेक पेट्रोल वैरिएंट BMW 220i M Sport Pro हेड-अप डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल, 205 W 10-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलेगा। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल कंसोल और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में 6 एयरबैग, थ्री-पॉइन्ट सीटबेल्ट, सीबीसी के साथ एबीएस, डीएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल और 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.