---विज्ञापन---

BMW के जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर से उठा पर्दा, लग्जरी कार जैसे फीचर्स, जानें कीमत

BMW CE 02: BMW अपनी लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। अब कंपनी ने अपना शानदार इलेकट्रिक स्कूटर BMW CE 02 लॉन्च किया है। यह दमदार स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 90 km तक चलता है। स्कूटर में 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल बैटरी पैक […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 11, 2023 16:11
Share :
BMW CE 02 price, BMW CE 02 mileage, auto news, ec scooters
फाइल फोटो

BMW CE 02: BMW अपनी लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। अब कंपनी ने अपना शानदार इलेकट्रिक स्कूटर BMW CE 02 लॉन्च किया है। यह दमदार स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 90 km तक चलता है। स्कूटर में 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है।

जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल बैटरी पैक

BMW CE 02 स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल बैटरी पैक का भी ऑप्शन है। स्कूटर की टॉप-स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है। BMW CE 02 में आरामदायक सीटिंग पोजिशन के लिए इसे खास डिजाइन किया गया है।

---विज्ञापन---
BMW CE 02 price, BMW CE 02 mileage, auto news, ev scooters

फाइल फोटो

एलईडी हेडलाइट और रिवर्स गियर

दिखने में यह किसी लग्जरी मोपेड जैसा लगता है। इसमें की-लेस गो, एलईडी हेडलाइट, रिवर्स गियर और 3.5 इंच का TFT डैशबोर्ड दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसे इंडिया में भी लॉन्च करेगी।

कुल वजन महज 119 kg

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक लो-स्पीड स्कूटर है, इसका कुल वजन महज 119 kg है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इसमें दो वैरिएंट है, भारतीय कीमत अनुसार इसका दाम लो-स्पीड वर्जन का करीब 6 लाख रुपये और हाई लाइन वर्जन का 7 लाख रुपये तक रहने का अनुमान है। BMW CE 02 में डबल-लूप स्टील ट्यूबलर फ्रेम है।

---विज्ञापन---

बैटरी पैक 15hp की पावर जेनरेट करता है

BMW CE 02 में डबल बैटरी पैक 15hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें अप-साइड-डाउन फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टविटी, स्मार्टफोन कनेक्ट जैसे ऑप्शन हैं। इस जबरदस्त स्कूटर में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), बेल्ट ड्राइव जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 11, 2023 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें