BMW CE 02: BMW अपनी लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। अब कंपनी ने अपना शानदार इलेकट्रिक स्कूटर BMW CE 02 लॉन्च किया है। यह दमदार स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 90 km तक चलता है। स्कूटर में 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है।
जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल बैटरी पैक
BMW CE 02 स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल बैटरी पैक का भी ऑप्शन है। स्कूटर की टॉप-स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है। BMW CE 02 में आरामदायक सीटिंग पोजिशन के लिए इसे खास डिजाइन किया गया है।
एलईडी हेडलाइट और रिवर्स गियर
दिखने में यह किसी लग्जरी मोपेड जैसा लगता है। इसमें की-लेस गो, एलईडी हेडलाइट, रिवर्स गियर और 3.5 इंच का TFT डैशबोर्ड दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसे इंडिया में भी लॉन्च करेगी।
कुल वजन महज 119 kg
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक लो-स्पीड स्कूटर है, इसका कुल वजन महज 119 kg है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इसमें दो वैरिएंट है, भारतीय कीमत अनुसार इसका दाम लो-स्पीड वर्जन का करीब 6 लाख रुपये और हाई लाइन वर्जन का 7 लाख रुपये तक रहने का अनुमान है। BMW CE 02 में डबल-लूप स्टील ट्यूबलर फ्रेम है।
बैटरी पैक 15hp की पावर जेनरेट करता है
BMW CE 02 में डबल बैटरी पैक 15hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें अप-साइड-डाउन फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टविटी, स्मार्टफोन कनेक्ट जैसे ऑप्शन हैं। इस जबरदस्त स्कूटर में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), बेल्ट ड्राइव जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।