---विज्ञापन---

Maruti Suzuki की कार खरीदने को सोच रहे हैं तो जरा रुकिए! पहले पढ़ें ये बड़ी खबर

Maruti Suzuki: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के पास कुल 3,86,000 बुकिंग का बैकलॉग है। इसने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई जिम्नी एसयूवी के बुकिंग नंबर भी अपडेट किए हैं। महिंद्रा थार को टक्कर देने आई जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये है और इसकी 31,000 से अधिक इकाइयों की […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 17, 2023 17:48
Share :

Maruti Suzuki: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के पास कुल 3,86,000 बुकिंग का बैकलॉग है। इसने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई जिम्नी एसयूवी के बुकिंग नंबर भी अपडेट किए हैं। महिंद्रा थार को टक्कर देने आई जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये है और इसकी 31,000 से अधिक इकाइयों की बुकिंग हो चुकी है।

कंपनी के मुताबिक, 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित एसयूवी की कीमत लॉन्च होने के बाद बुकिंग बढ़ गई है, जिससे जिम्नी का वेटिंग टाइम 7-8 महीने तक का हो गया है। Maruti की अन्य SUVs की बात करें तो Brezza और Grand Vitara की क्रमश: 55,000 यूनिट्स और 33,000 यूनिट्स की बुकिंग पेंडिंग है।

Baleno आधारित Fronx क्रॉसओवर भी 28,000 इकाइयों के बैकलॉग के साथ है और इसका वेटिंग टाइम 4 महीने का है। नई कारों की पेशकशों के साथ, मारुति सुजुकी देश में 50% बाजार हिस्सेदारी तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में चल रही है। वहीं, वर्तमान में गैर-एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो कंपनी की इसमें 65% हिस्सेदारी पहले से ही है।

सबसे ज्यादा इस गाड़ी की बुकिंग

कंपनी अपनी SUV बाजार हिस्सेदारी को 10.2% से बढ़ाकर 25% करने में सफल रही है। मारुति सुजुकी की अधिकतम बुकिंग इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV, Ertiga के लिए है। 85,000 कारों की बुकिंग हो चुकी है। Ertiga CNG का वेटिंग टाइम 8 महीने का है।

First published on: Jun 17, 2023 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें