देश में अब एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो रही हैं। अब कार खरीदना आसान हो गया है। लेकिन लोग नई कर खरीद तो लेते हैं लेकिन गाड़ी चलाते समय कई बड़ी गलतियां कर जाते है जिसकी वजह से गाड़ी और इंजन को काफी नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं समय से पहले गाड़ी सर्विस सेंटर पहुंच जाते हैं और नई गाड़ी आपको धीरे-धीरे महंगी पड़ने लगती है। आइये जानते हैं वो कौन सी गलतियां हैं जो अक्सर लोग करते हैं।
गियर लीवर पर हाथ रखना
गाड़ी चलाते समय अक्सर लोग अपना एक हाथ स्टेयरिंग पर और दूसरा हाथ गियरलीवर पर रखते हैं। ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं है। जब हर समय हाथ गियर लीवर पर रहता है तब सेलेक्टर फॉर्क रोटेटिंग कॉलर के संपर्क में आ सकता है और गियर बदलने की आशंका बनी रहती है। इसलिए जब भी ड्राइव करें आपके दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर ही होने चाहिए।
लगातार क्लच पर पैर रखना
यह भी देखने में आता है गाड़ी चलाते समय लोग अपना पैर क्लच पर रखते हैं। या हाफ क्लच दबाकर गाड़ी चलाते हैं। ऐसा करने से फ्यूल की खपत तो बढ़ती ही है साथ ही क्लच खराब होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। बाद में गाड़ी में ज्यादा खर्चा बढ़ जाता है।
गलत गियर में ड्राइविंग करना
लोग नई गाड़ी तो खरीद लाते हैं लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता कि कितने स्पीड के कौन सा गियर लगाना चाहिए। कई बार देखने में आता है कि 4th गियर में ही गाड़ी चलती रहती है टॉप गियर लगता ही नहीं, ऐसा करने से गियरबॉक्स को बहुत ज्यादा वाला नुकसान पहुंचता है। और इंजन पर दबाव पड़ता है साथ ही फ्यूल की खपत बढ़ने लगती है।
रेड लाइट पर गियर में गाड़ी रखना
यह भी देखने में आता है कि सिग्नल पर लोग गाड़ी को स्टार्ट रखते हैं, साथ ही गाड़ी को गियर में भी रखते हैं जिसकी वजह से क्लच को दबाये रखना पड़ता है। अब ज्यादा देर खड़ी गाड़ी में क्लच का इस्तेमाल करने से इंजन और क्लच दोनों को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक बाइक चलाते समय ना करें ये गलतियां, वरना होगा बड़ा नुकसान!