TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Bgauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स 

Bgauss C12i EX: इंडियन टू व्हील मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड है। यही वजह है कि आए-दिन टू व्हीलर निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में नए स्कूटर लॉन्च कर रहे हैं। इसी कड़ी में मिड सेगमेंट रेंज का नया ईवी स्कूटर Bgauss C12i EX लॉन्च हुआ है। तीन माह में 6 हजार […]

Bgauss C12i EX electric scooter
Bgauss C12i EX: इंडियन टू व्हील मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड है। यही वजह है कि आए-दिन टू व्हीलर निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में नए स्कूटर लॉन्च कर रहे हैं। इसी कड़ी में मिड सेगमेंट रेंज का नया ईवी स्कूटर Bgauss C12i EX लॉन्च हुआ है।

तीन माह में 6 हजार बुकिंग 

यह स्कूटर बाजार में 99,999 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। यहां बता दें कि यह स्कूटर का  इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। जो केवल 19 सितंबर 2023 तक के लिए ही लागू है। BGAUSS C12i EX को बेहद स्टाइलिश लुक्स और कम्फर्ट सीट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि पिछले तीन माह में इस स्कूटर के 6000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।
[caption id="attachment_331789" align="alignnone" ] Bgauss C12i EX electric scooter[/caption]

85 Km की ड्राइविंग रेंज

Bgauss C12i EX को फुल चार्ज होने में करीब तीन घंटे का समय लगेगा। इसमें धाकड़ लिथियम बैटरी दी गई है। यह दमदार बैटरी एक बार फुलचार्ज होने पर करीब 85 Km तक चलती है। लॉन्ग रूट पर स्कूटर की बैटरी 2500-WATT की पावर निकालती है।

धाकड़ सेफटी फीचर्स

इस डैशिंग स्कूटर में कुल सात कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें धाकड़ सेफ्टी फीचर्स के साथ आरामदायक सस्पेंशन दिया गया है।  Bgauss C12i EX के लॉन्च के अवसर पर कंपनी के संस्थापक हेमंत काबरा ने कहा, “हम भारत में EV क्रांति में सबसे आगे रहने के लिए कार्यरत हैं।

2.0 kWh की बैटरी  

जानकारी के मुताबिक Bgauss C12i MAX बाजार में 1,26,153 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। लॉन्ग रूट पर इस ईवी स्कूटर की बैटरी गर्म न हो इसके लिए इसमें फैन लगाया गया है। इस धांसू स्कूटर में 2.0 kWh की क्षमता मिलती है।

स्कूटर की सीट हाइट 765 mm

Bgauss C12i के बाजार में कुल 3 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। कंपनी इसे 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ ऑफर कर रही है।  C12i key highlights स्कूटर की सीट हाइट 765 mm की है। इसमें शॉर्प एलईडी लाइटें दी गई हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.