---विज्ञापन---

ऑटो

Best selling scooter: भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं ये 3 स्कूटर, देखिये लिस्ट

Top 3 Scooters in India: अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको भारत में बिकने वाले टॉप 3 स्कूटरों की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 17, 2025 15:41

Best-selling scooter: भारत में स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अब नए-नए मॉडल आने लगे हैं जिसकी वजह से लोगों के पास भी ज्यादा ऑप्शन हो गये हैं। सेल्स रिपोर्ट्स के आधार पर बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटरों के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं। अब ऐसे में अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।  

---विज्ञापन---

Honda Activa

पिछले महीने होंडा एक्टिवा की 1,66,739 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने एक्टिवा स्कूटर की 1,45,252 यूनिट्स की बिक्री की थी। ऐसे में इस बार इस स्कूटर की 7,021 कम यूनिट्स बिकी हैं। बिक्री गिरने के बाद भी यह स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकता है हाल ही में होंडा ने नए एक्टिवा को बाजार में उतारा है जिसमें 109.51cc का सिंगल सिलेंडर PGM-Fi इंजन लगा है जो अब OBD2B compliant है, इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है और माइलेज में भी इजाफा होता है  

यह इंजन 5.88 kW की पावर और 9.05 Nm का  टॉर्क जनरेट करता है। फ्यूल बचाने के लिए स्कूटर में आइडलिंग स्टॉप सिस्टम (Idling stop system) दिया गया है। होंडा का ये इंजन पहले ही अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। होंडा एक्टिवा की एक्सशोरूम कीमत 80,950 रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

TVS  Jupiter

पिछले महीने टीवीटीएस जुपिटर की जबरदस्त बिक्री ने सबुई को चौका दिया है इस बार होंडा एक्टिवा को भी इस स्कूटर ने कड़ी टक्कर दे डाली है पिछले महीने जुपिटर की 1,07,847 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि बीते साल जुपिटर की सिर्फ 74,225 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बार कंपनी ने इस स्कूटर की 33,622 यूनिट्स ज्यादा बेचीं हैं। इतना ही नहीं इस स्कूटर की YOY ग्रोथ 45.30% बढ़ गई।  इंजन की बात करें तो नए Jupiter110 स्कूटर में अब नया इंजन लगा दिया है।

इस स्कूटर में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल् इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है और 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क ऑफर करता। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 82kmph है। Jupiter 110 की एक्‍स -शोरूम कीमत 73,700 रुपये है।

Suzuki Access

सुजुकी का एक्सेस 125 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है लेकिन ओवरआल यह बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर है पिछले महीने इस स्कूटर की 54,587 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 55,386 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।  इंजन की बात करें तो नए सुजुकी एक्सेस 125  में 124cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 8.4bhp की अधिकतम पावर और 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी ने स्कूटर के इंजन को पहले से इम्प्रूव किया है, जिससे परफॉरमेंस के साथ फ्यूल की भी बचत होगी। एक्सेस 125 की कीमत 81,700 रुपये से शुरू होती है।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 17, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें