Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Best Selling Car: अप्रैल में बढ़ी मारुति की सेल, जानें किआ और टोयोटा ने कितनी कार बेची

Best Selling Car: अप्रैल 2023 में Marurti Suzuki की थोक बिक्री कुल 1,60,529 यूनिट रही। जबकि अप्रैल 2022 में यह 1,50,661 यूनिट्स थी। इनमें ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की 14,110 यूनिट्स बिकी। कॉम्पैक्ट कारें जैसी स्विफ्ट, सेलेरियो आदि की 74,935 यूनिट्स बिकी। Kia ने अप्रैल में 23,216 यूनिट बेचे Kia ने अप्रैल में […]

Car file photo
Best Selling Car: अप्रैल 2023 में Marurti Suzuki की थोक बिक्री कुल 1,60,529 यूनिट रही। जबकि अप्रैल 2022 में यह 1,50,661 यूनिट्स थी। इनमें ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की 14,110 यूनिट्स बिकी। कॉम्पैक्ट कारें जैसी स्विफ्ट, सेलेरियो आदि की 74,935 यूनिट्स बिकी।

Kia ने अप्रैल में 23,216 यूनिट बेचे

Kia ने अप्रैल में 23,216 यूनिट बेचे। अप्रैल 2022 में यह संख्या 19,019 थी। MG Motor India की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल में 2,008 यूनिट्स की खुदरा बिक्री थी। हाल ही में कंपनी ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet 7.89 लाख एक्स शोरूम में पेश की है। [caption id="attachment_210109" align="alignnone" ] Innova EV[/caption]  

Toyota ने अप्रैल में 14,162 यूनिट्स बेची

वहीं, Toyota ने अप्रैल में 14,162 यूनिट्स बेची। अप्रैल 2022 में यह संख्या 15,086 यूनिट्स थी। टोयोटा ने बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की है। हाल ही में टोयाटो ने मारुति सुजुकी के साथ हाथ मिलाया है। मारुति इनोवा को अपने बैच के तहत जल्द लॉन्च करेगी।


Topics:

---विज्ञापन---