---विज्ञापन---

Best selling 125cc bikes: ग्राहकों की पहली पसंद बजाज पल्सर नहीं, इस बाइक की हुई ताबड़तोड़ बिक्री

भारत में 125cc बाइक सेगमेंट में होंडा शाइन सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। पिछले महीने(April 2024) 1,21,338 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 89,261 बाइक्स की बिक्री की थी।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 29, 2024 17:20
Share :

Best-selling 125cc bikes: इस समय देश में 125cc बाइक सेगमेंट में काफी मॉडल आपको देखने को मिल जाएंगे। होंडा, बजाज, टीवीएस और हीरो की बाइक्स की बिक्री बेहतर हो रही है। टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी अप्रैल महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। यहां हम भारत की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की जानकारी आपको दे रहे हैं ताकि जब आप एक नई बाइक खरीदने का प्लान करें तो आपको भी पता चल सके कि किस मॉडल की डिमांड सबसे ज्यादा है।

होंडा शाइन का दबदबा कायम

होंडा शाइन 125 की पिछले महीने(April 2024) 1,21,338 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 89,261 बाइक्स की बिक्री की थी। इस समय शाइन 100cc और 125cc इंजन में उपलब्ध है। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 65 हजार रुपये से शुरू होती है। बजाज पल्सर की पिछले महीने (April 2024) 87,880 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 78,799 बाइक्स की बिक्री की थी इस बार भी 125cc सेगमेंट में बजाज दूसरे नंबर पर जबकि 51,098 यूनिट्स की बिक्री करके TVS Raider तीसरे नंबर अपनी जगह बनाने में सफल रही है।

---विज्ञापन---

चौथे नंबर पर हीरो स्प्लेंडर बाइक रही है।  पिछले महीने इस बाइक की कुल 22,595 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल कंपनी ने इस बाइक की 34,681 यूनिट्स की बिक्री की थी। पांचवे नंबर पर हीरो ग्लैमर ने अपनी जगह बनाई है। कंपनी ने पिछले महीने 18,747 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,042 यूनिट्स की बिक्री का था।

---विज्ञापन---

Honda Shine 125 के फीचर्स

भारत में 125cc बाइक सेगमेंट में होंडा शाइन सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। इसमें 124 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जो 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। स्मूथ राइड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। एक लीटर में यह बाइक 64 km तक की माइलेज ऑफ़र करती है। बाइक के फ्रंट में 240mm Disc और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें: इस तपती गर्मी में कार में जरूर रखें ये सामान, इमरजेंसी में आयेंगे बहुत काम

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 29, 2024 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें