---विज्ञापन---

2 लाख रुपये से सस्ती बाइक्स जो युवाओं की पहली पसंद, फीचर्स बना देंगे दीवाना

Best Bikes Under 2 Lakh: अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश जिसमें आपको स्टाइल के साथ हाई परफॉरमेंस मिले तो बजाज से लेकर हीरो और टीवीएस की तीन बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं...

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 22, 2024 21:48
Share :

Best Bikes Under 2 Lakh: देश में प्रीमियम बाइक सेगमेंट अब काफी बड़ा हो चुका है। अब काफी ऑप्शन आपको देखने को मिल जायेंगे। अगर आप भी एक ऐसी ही बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको भारत में मिलने वाली 3 नई बाइक्स के बारे बता रहे हैं जो स्टाइल के साथ परफॉरमेंस भी देती हैं। इतना ही नहीं लंबी दूरी के लिए भी ये बाइक्स काफी मजेदार साबित हो सकती हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में…

Hero Mavrick 440

 

हीरो मोटोकॉर्प की Mavrick 440 एक अच्छी बाइक है। इसका स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स इसे खास बनाते हैं। इंजन की बात करें तो बाइक में 440cc का इंजन मिलता है जो 27bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क को दिया गया है। इस बाइक में 35 से ज्‍यादा कनेक्टिड फीचर्स दिए गये हैं। बाइक में डुअल-चैनल ABS दिया गया है। इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

Bajaj Pulsar

बजाज ऑटो की नई Pulsar NS400Z डिजाइन के मामले में इम्प्रेस करती है। यह बेहद स्पोर्टी है।इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। बाइक में 373.27cc इंजन लगा है जो 40PS की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। खास बात ये है कि इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आपको स्मूथ राइड का अनुभव मिलेगा।सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गये हैं। इस बाइक में 17 इंच के Tubeless टायर्स दिए गये हैं। सेफ राइड के लिए बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है।

TVS Ronin TD Special

TVS Ronin

डिजाइन के मामले में TVS Ronin शानदार बाइक है। इसके डिजाइन में फ्रेशनेस और नयापन आप फील कर सकते हैं। इस बाइक में 225.9cc का इंजन दिया है जोकि 20.40 PS की पावर और 19.93 NM का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बाइक की टॉप स्पीड 120kmph है। बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक को सिटी और लंबी दूरी के लिए परफेक्ट है।

यह भी पढ़ें: 60 हजार से सस्ती हीरो की ये बाइक जमकर बिकी, 65km की देती है माइलेज

First published on: May 22, 2024 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें