---विज्ञापन---

इन 10 स्कूटर्स की है भरपूर मांग, जानिए सभी की कीमत और फीचर्स

Top Selling Scooters: देश में लगातार आधुनिक फीचर से लैस बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च हो रही है। कई नई स्टार्टअप कंपनियां इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। ग्राहकों को लुभाने में भी ये लगातार कामयाब हो रहे हैं। इसके बावजूद भी पेट्रोल इंजन स्कूटर की मांग देश में बनी हुई है। दरअसल लोग […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 22, 2023 16:01
Share :
Top 10 petrol engine scooter in India, top selling scooter in India, most demanding 10 scooters in India, what is the price and features of Honda Activa

Top Selling Scooters: देश में लगातार आधुनिक फीचर से लैस बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च हो रही है। कई नई स्टार्टअप कंपनियां इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। ग्राहकों को लुभाने में भी ये लगातार कामयाब हो रहे हैं। इसके बावजूद भी पेट्रोल इंजन स्कूटर की मांग देश में बनी हुई है। दरअसल लोग रेंज और चार्जिंग में लगने वाले समय की वजह से इलेक्ट्रिक को लेने से पहले काफी ज्यादा सोच विचार करते हैं। पेट्रोल इंजन के मुकाबले इसकी कीमत भी ज्यादा होती है।

10 ऐसे पेट्रोल इंजन स्कूटर्स हैं जो बिक्री के मामले में एक दूसरे को सीधे तौर पर टक्कर देती है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट को जरूर देखें।

देश में इन 10 स्कूटर्स की है सबसे ज्यादा मांग

पेट्रोल इंजन स्कूटर्स की लिस्ट में हीरो, होंडा, यामाहा, टीवीएस और सुजुकी जैसी मशहूर कंपनियां शामिल हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मांग होंडा एक्टिवा 73086 रुपये, सुजुकी एक्सेस 81300 रुपये, टीवीएस जुपिटर 69990 रुपये, हीरो प्लेजर 68368 रुपये, टीवीएस एनटॉर्क 79956 रुपये, होंडा डियो 66768 रुपये, हीरो डेस्टिनी 71108 रुपये, Yamaha RayZR 80730 रुपये और यामाहा फसीनो की है। अगर आप भी एक बेहतरीन पेट्रोल इंजन स्कूटर की तलाश में हैं, तो इनमें से किसी भी एक को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये से कम में फैमिली के लिए खरीदें ये 7 सीटर कार, फीचर्स हैं काफी दमदार

होंडा एक्टिवा को इस वजह से लोग करते हैं सबसे ज्यादा पसंद

भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा 4 अलग-अलग मॉडल के साथ उपलब्ध हैं। इनमें Activa 125, Activa 6G, Activa 125 और Premium Edition शामिल हैं। इसकी कीमत की शुरुआत मात्र 73,086 रुपये से होती है। इनमें अलग-अलग विकल्प होने के कारण लोग बजट के अनुसार फीचर्स देखकर खरीदते हैं। इसी वजह से सबसे ज्यादा सड़कों पर एक्टिवा ही देखने को मिलती है। कीमत के अनुसार माइलेज भी ये अन्य कंपनियों के मुकाबले ज्यादा दे देती है।

ये स्कूटर देती है एक दूसरे को टक्कर

हमारे देश की सड़कों पर सबसे ज्यादा होंडा कंपनी की एक्टिवा ही देखने को मिलती है। लेकिन इसे टक्कर देने के लिए बहुत सारी स्कूटर्स उपलब्ध हैं। एक्टिवा के अलावा सबसे ज्यादा लोग टीवीएस कंपनी की जूपिटर और सुजुकी एक्सेस को खरीदते हैं। केवल कीमत के मामले में ही नहीं बल्कि फीचर्स और माइलेज के कारण भी ये एक-दूसरे को टक्कर देती है।

First published on: Sep 22, 2023 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें