---विज्ञापन---

बजाज का सस्ता इलेक्ट्रिक चेतक अगले महीने होगा लॉन्च! Ola को लगा डर

Bajaj New Chetak EV: बजाज ऑटो का नया चेतक इलेक्ट्रिक अब पहले से किफायती होगा और यह ओला इलेक्ट्रिक से सस्ता होगा! कंपनी एक एंट्री लेवल मॉडल के रूप में इसे पेश करेगी।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 22, 2024 09:01
Share :

Bajaj New Affordable Chetak: बजाज ऑटो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया अवतार अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है।  मौजूदा चेतक को आये हुए अब काफी समय हो गया है और इसमें बहुत ज्यादा बदलाव भी अभी तक देखने को नहीं मिले हैं।

माना जा रहा है कि हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटर की कीमतों में कटौती की है जिसके बाद बाजार में कॉम्पटीशन थोड़ा ज्यादा बढ़ गया है। ओला के स्कूटर वैसे ही सबसे ज्यादा बिकते हैं ऊपर से कीमतें कम होने से कंपनी की बिक्री में पॉजिटिव रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

कम कीमत में आएगा चेतक इलेक्ट्रिक

सोर्स के मुताबिक बजाज का नया चेतक मौजूदा मॉडल से सस्ता और बेहतर रेंज के साथ आ सकता है। कंपनी इसका एंट्री लेवल मॉडल पेश कर सकती है जिसकी कीमत एक लाख रुपये से कम हो सकती है।

बजाज की तरफ से भी इस बात की पुष्टि हो गई है बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कंपनी की लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया कि नए एंट्री-लेवल चेतक लागत को नियंत्रण में रखने के लिए एक हब मोटर और एक छोटे बैटरी पैक के साथ आ सकते हैं,जो निर्माता को कीमत तय करने में मदद करते हैं।

---विज्ञापन---

चेतक ने पकड़ी रफ़्तार

इस समय बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत वर्तमान में 1.23 लाख रुपये से लेकर 1.47 लाख  रुपये तक जाती है। नए इलेक्ट्रिक चेतक का सीधा मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 एक्स और नए एथर रिज्टा से होगा। बाजार में धीरे-धीरे चेतक की रफ़्तार बिक्री के मामले में तेज हो रही है। चेतक अब 200 एक्सपीरियंस सेंटर के माध्यम से 164 शहरों में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: दो छोटे CNG सिलेंडर के साथ आ रही है Tata Nexon, बूट स्पेस की नहीं होगी कमी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 22, 2024 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें