---विज्ञापन---

पावरफुल इंजन और स्पोर्टी लुक, Bajaj की इस मोटरसाइकिल के आगे सब ‘चारो खाने चित..’ , जानें कीमत

Bajaj Bikes: Bajaj की Pulsar RS200 का युवाओं में अलग ही क्रेज रखती है। इस पावरफुल बाइक में 199.5 cc का bs6 इंजन मिलता है। जो 35 kmpl की माइलेज देता है। बाइक का दमदार इंजन 24.5PS की क्षमता रखता जो 9750 rpm पर 18.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के फ्रंट और […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 21, 2023 16:28
Share :
bajaj pulsar rs200
bajaj pulsar rs200

Bajaj Bikes: Bajaj की Pulsar RS200 का युवाओं में अलग ही क्रेज रखती है। इस पावरफुल बाइक में 199.5 cc का bs6 इंजन मिलता है। जो 35 kmpl की माइलेज देता है। बाइक का दमदार इंजन 24.5PS की क्षमता रखता जो 9750 rpm पर 18.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक 

Bajaj Pulsar RS200 शुरूआती कीमत 1.71 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। यइ सिंगल वेरिएंट और Burnt Red, Pewter Grey, White तीन कलर में आती है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह ब्रेक सिस्टम हादसों को टालते हैं।

 

bajaj pulsar rs200

बाइक में liquid-cooled इंजन 

बाइक का वजन महज 166 kg है और इसका फ्यूल टैंक 13 L है। बाइक में liquid-cooled इंजन दिया जाता है। जो लंबी दूरी के सफर में बाइक के इंजन को ठंडा रखते हैं। जो इसकी परफॉर्मेंस बढ़ाती है। यह बाइक अपने लुक्स में पूरी तरह स्पोर्टी और आक्रमक दिखती है। जो इसे अलग दिखाती है।

Yamaha R15 V4 से सीधी टक्कर 

बाइक में डुअल एलईडी डीआरएल के साथ डुअल-प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप दिए गए हैं। इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक एलईडी टेल लैंप भी मिलता है। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टूथ है। जिसमें टेल-टेल लाइट के साथ फ्यूल गेज, दो ट्रिप मीटर, एक ओडोमीटर, एक घड़ी, सर्विस-ड्यू इंडिकेटर दिया गया है। Bajaj Pulsar RS 200 मार्केट में Yamaha R15 V4, Gixxer SF 250, Yamaha को सीधी टक्कर देती हैं।

 

First published on: Mar 21, 2023 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें