---विज्ञापन---

Bajaj की नई बाइक Pulsar NS400, 373.2 cc का मिलेगा इंजन

Bajaj Pulsar NS400 में ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील मिलेंगे। बाइक में टर्न इंडिकेटर के साथ स्टाइलिश एग्जॉस्ट मिलेगा।

Edited By : Amit Kasana | Nov 19, 2023 07:00
Share :
Bajaj Pulsar NS400 know price features mileage full details
सिंबॉलिक फोटो

Bajaj Pulsar NS400: जल्द ही बजाज अपनी नई बाइक Pulsar NS400 को पेश करने वाला है। यह बाइक 373.2 cc के इंजन के साथ आने का अनुमान है। इस बाइक में लिक्विड कूल इंजन मिलेगा। यह सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देता है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह बाइक दिसंबर के अंत या अगले साल 2024 में जनवरी में पेश कर दी जाएगी।

---विज्ञापन---

सिंपल हैंडलबार और डिजिटल डिस्प्ले

Bajaj Pulsar NS400 में आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह बाइक फ्यूचरिस्टिक लुक लिए होगी और इसमें एग्रेसिव फ्रंट लुक दिया गया है। बाइक में 40 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क मिल सकता है। बाइक में लॉन्ग रूट के मद्देनजर आरामदायक सीट डिजाइन और हैंडलबार मिलेगा। बाइक में डिजिटल डिस्प्ले और स्पीडोमीटर मिलेंगे। Bajaj Pulsar NS400 शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये एक्स शोरूम से अधिक कीमत पर ऑफर की जा सकती है। शुरुआत में इसका एक ही वेरिएंट मिलेगा।

---विज्ञापन---

एलईडी लाइट और ट्यूबलेस टायर 

बाजार में यह बाइक Royal Enfield Himalayan, KTM 250 Duke और Suzuki Gixxer 250 जैसी बाइकों के साथ कम्पीट करेगी। इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है। बाइक में एलईडी लाइट मिलेंगी। इसमें यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर धांसू ग्राफिक्स मिलेंगे। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील मिलेंगे। बाइक में टर्न इंडिकेटर के साथ स्टाइलिश एग्जॉस्ट मिलेगा। बाइक को डैशिंग लुक्स  और 10 लीटर से बड़ा फ्यूल टैंक मिलेगा।

800 mm की है सीट हाइट

फिलहाल बाजार में मौजूद हाई पावर बजाज बाइक की बात करें तो कंपनी Bajaj Dominar 400 को ऑफर करती है। यह बाइक 13 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक में 373.3 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 30 kmpl तक की माइलेज देता है। इस बाइक की सीट हाइट 800 mm की है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ डिस्क ब्रेक मिलती हैं। Bajaj Dominar 400 शुरुआती कीमत 2.24 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक में एंटी लॉक लॉकिंग सिस्टम मिलता है। इसमें 39.4 bhp की पावर के साथ 8650rpm और 35 Nm का टॉर्क 7000 rpm देता है। इस बाइक का कुल वजन 187 kg है

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 19, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें