---विज्ञापन---

8000 रुपये में मिल रही Bajaj की डैशिंग बाइक, 70 की माइलेज

Bajaj Platina 100 में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक कुल 117 kg की है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 7, 2023 17:11
Share :
Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100: मेट्रो सिटी में हाई माइलेज देने वाली बाइक की काफी डिमांड है। अगर यह किफायती कीमतों पर मिल जाए तो क्या कहनें? बाजार में Bajaj की एक बाइक है जो सड़क पर 90 km/h की टॉप स्पीड देती है। यह बाइक सिटी की स्मूथ सड़कों के साथ खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देने के लिए बनाई गई है। हम बात कर रहे हैं Bajaj Platina 100. यह स्टाइलिश बाइक सड़क पर 70 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में कई कलर ऑप्शन मिलते हैं।

महज 8000 रुपये जमा करके किस्तों पर ले जाएं

बाइक शुरुआती कीमत 67808 हजार रुपये एक्स शोरूम में आती है। Bajaj Platina 100 को आप महज 8000 रुपये जमा करके किस्तों पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको तीन साल के लिए 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ तीन साल प्रतिमाह 2381 रुपये देने होंगे। किस्त की रकम को आप अपने अनुसार तय कर सकते हैं। लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा। यहां आपको बता दें कि हल्दीराम का Moti Choor Ladoo के 250 ग्राम का पैकेट 175 रुपये में ऑन लाइन मिल रहा है।

---विज्ञापन---

 

 

---विज्ञापन---
Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100

लॉन्ग रूट पर ओवरहीट नहीं होती 

Bajaj Platina 100 में चार कलर ऑप्शन Black & Red, Black & Silver, Black & Gold, और Black & Blue में मिलता है। इसमें हैलोजन हेडलाइट और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) मिलते हैं। बाइक में 102 cc का DTS-i इंजन है। यह एयर कूल्ड इंजन है, जो सिंगल सिलेंडर के साथ आता है, जो बाइक को लॉन्ग रूट पर ओवरहीट होने से रोकता है।

 

Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 में 4 स्पीड ट्रांसमिशन

बजाज की इस बाइक में कंपनी सड़क पर 7.9 PS की पावर और 7500 rpm मिलने का दावा करती है। बाइक में 8.3 Nm का टॉर्क मिलता है। Bajaj Platina 100 में 4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। बाइक में रियर-व्यू मिरर दिया गया है। बाइक में लंबी सीट मिलती है, जो सिंगल-पीस में है। इसमें फ्लैट फ़ुट-बोर्ड के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एनालॉग मिलता है।

बाइक में ट्यूबलर सिंगल-क्रैडल फ्रेम

Bajaj Platina 100 में ओडोमीटर रीडिंग, ईंधन का लेवल और टर्न इंडिकेटर मिलते हैं। इस बाइक में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन मिलते हैं। बाइक में बाइक में ट्यूबलर सिंगल-क्रैडल फ्रेम, आगे और पीछे दोनों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक का कुल वजन 117 kg है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है, जिससे संकरी गलियों में से इसे निकाला आसान है। यह बाजार में Hero Splendor Plus, Hero HF Deluxe और Honda Shine 100 से मुकाबला करती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 07, 2023 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें