TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अपने लुक्स और दमदार इंजन से सड़क पर सब पर हावी Bajaj की यह बाइक, जानें कीमत और माइलेज

Bajaj Bikes: बाइक का अट्रैक्टिव लुक्स और दमदार इंजन उसे अन्य टू व्हीलर से अलग बनाता है। बजाज अपनी हर बाइक में कुछ अलग लेकर आता है। इसी सेगमेंट की कंपनी की एक बाइक है Dominar 250. बेहद रौबदार लुक्स के साथ इस बाइक में 248.8cc का जानदार इंजन मिलता है। फ्यूल टैंक 13 लीटर […]

bajaj dominar 250
Bajaj Bikes: बाइक का अट्रैक्टिव लुक्स और दमदार इंजन उसे अन्य टू व्हीलर से अलग बनाता है। बजाज अपनी हर बाइक में कुछ अलग लेकर आता है। इसी सेगमेंट की कंपनी की एक बाइक है Dominar 250. बेहद रौबदार लुक्स के साथ इस बाइक में 248.8cc का जानदार इंजन मिलता है।

फ्यूल टैंक 13 लीटर का

बजाज डोमिनार 250 कंपनी की स्ट्रीट बाइक है। इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो सड़क पर 26.63 bhp की पावर और 23.5 Nm का पीक टॉर्क देता है। बाइक का वजन भी 180 kg है और इसका फ्यूल टैंक 13 लीटर का दिया गया है। यह बाइक 35 kmph  की माइलेज देता है। [caption id="attachment_237963" align="alignnone" ] Bajaj Dominar 250[/caption]

मोटरसाइकिल के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक

Bajaj Dominar 250 शुरूआती कीमत 221776 लाख रुपये में इंडिया में मिलती है। इसमें एक वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन आते हैं। डोमिनार में BS6 इंजन है। राइडर की सुरक्षा के लिए मोटरसाइकिल के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

फुल एलईडी लाइट्स

Dominar 250 को कंपनी ने खास तौर पर लंबे रूट के सफर के लिए आरादायक बनाया है। इसकी सीट हाइट को 800 mm रखा गया है। जिससे लॉन्ग रूट पर चलाने वाले को थकान कम हो। इसके अलावा यह मस्कुलर स्टाइलिंग बाइक है, जिसमें पूरी तरह एलईडी लाइट्स दिए गए हैं।

डुअल-चैनल ABS

बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट, फैंसी लुकिंग मिरर, अपसाइड-डाउन टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और स्प्लिट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल के रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन है। इसमें डुअल-चैनल ABS है, जो सड़क हादसे के दौरान टायर को फिसलने से रोकने में मदद करती है।


Topics:

---विज्ञापन---