---विज्ञापन---

2495 रुपये प्रतिमाह पर घर ले जाएं Bajaj की यह न्यू जनरेशन बाइक, देती है 60 kmpl की माइलेज, जानें फीचर

Bajaj Bikes: टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज अकसर लोगों की जरूरत के मुताबिक अपनी बाइक में बदलाव करता है। 125 सीसी इंजन सेगमेंट में कंपनी की एक दमदार बाइक है Bajaj CT 125X. कंपनी ने इसे खास तौर पर न्यू जनरेशन के लिए तैयार किया है। ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट मिलते हैं बजाज सीटी […]

Edited By : Amit Kasana | May 18, 2023 11:00
Share :
Bajaj CT 125X, 125 cc bikes, bikes under 80000, Bajaj CT 125X price, Bajaj CT 125X mileage
Bajaj CT 125X

Bajaj Bikes: टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज अकसर लोगों की जरूरत के मुताबिक अपनी बाइक में बदलाव करता है। 125 सीसी इंजन सेगमेंट में कंपनी की एक दमदार बाइक है Bajaj CT 125X. कंपनी ने इसे खास तौर पर न्यू जनरेशन के लिए तैयार किया है।

ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट मिलते हैं

बजाज सीटी 125एक्स का डिजाइन खास तौर पर सिटी के ट्रैफिक जाम को देखकर आरामदायक बनाया गया है। बाजार में शुरूआती कीमत 72077 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत पर यह मोटरसाइकिल उतारी गई है। इसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट 75277 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन

Bajaj CT 125X में एक इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ 124.4cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.9 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। बजाज CT 125X में USB चार्जर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट काउल पर वी-आकार की एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स दिए गए हैं।

दोनों पहियों में धाकड़ 130 mm के ड्रम ब्रेक

CT 125X के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके दोनों पहियों में धाकड़ 130 mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ दिए गए हैं।

बाइक में 60 kmpl की माइलेज है

Bajaj CT 125X बाजार में Hero Super Splendor और Honda Shine को टक्कर देती है। यह बाइक दो वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन में मिलती है। बाइक में 60 kmpl की माइलेज है। वेबसाइट bikedekho के मुताबिक 9 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर बाइक को फाइनेंस पर खरीद सकते हैं। इस फाइनेंस स्कीम में 9.7 फीसदी ब्याज दर पर 3 साल के लिए 2495 रुपये प्रतिमाह की किस्त देनी होगी। डाउन पेमेंट के हिसाब से इस स्कीम में बदलाव संभव है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 18, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें