TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

नए Bajaj Chetak C25 का रियल टेस्ट! Rivals के सामने कितना दम? जानें कीमत से रेंज तक कौन आगे

Bajaj ने Chetak C2501 के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में नया दांव खेला है. किफायती कीमत, तेज चार्जिंग और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू के साथ यह स्कूटर अब Ola S1 X, Ather Rizta S, TVS iQube और Vida VX2 Go को कड़ी टक्कर दे रहा है. जानिए किस स्कूटर में मिल रहा है सबसे ज्यादा फायदा.

Bajaj Chetak C2501 ने दी Rivals को सीधी चुनौती. (Photo-News24 GFX)

Bajaj Chetak C2501 vs Rivals: बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए नया Bajaj Chetak C2501 लॉन्च कर दिया है. यह अब चेतक रेंज का सबसे किफायती और सबसे छोटा मॉडल बन गया है. कंपनी ने इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जो 3001 और 35 सीरीज से अलग है. कम कीमत, बेलेंस्ड रेंज और तेज चार्जिंग के साथ यह स्कूटर सीधे तौर पर Ather, TVS, Vida और Ola जैसे ब्रांड्स को टक्कर देता है. आइए समझते हैं कि Bajaj Chetak C2501 अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले कहां खड़ा है.

Bajaj Chetak C2501

Bajaj Chetak C2501 को एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर उतारा गया है. डिजाइन में यह पुराने चेतक की पहचान को बरकरार रखता है, लेकिन साइज में ज्यादा कॉम्पैक्ट और फीचर्स में सिंपल है. कंपनी का फोकस ऐसे ग्राहकों पर है जो भरोसेमंद ब्रांड, ठीक-ठाक रेंज और कम मेंटेनेंस चाहते हैं.

---विज्ञापन---

बैटरी और रेंज की तुलना

---विज्ञापन---

Bajaj Chetak C2501 में 2.5kWh की NMC बैटरी दी गई है, जो IDC के अनुसार 113 किमी की रेंज देती है. यह रेंज TVS iQube और Vida VX2 Go से बेहतर है, जिनमें 2.2kWh की बैटरी और करीब 94 किमी की रेंज मिलती है. वहीं Ather Rizta S में 2.9kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसकी वजह से इसकी क्लेम्ड रेंज 123 किमी तक जाती है. इस मामले में Rizta S सबसे आगे है, लेकिन उसकी कीमत और चार्जिंग टाइम भी ज्यादा है.

चार्जिंग टाइम में कौन आगे

चार्जिंग के मामले में Bajaj Chetak C2501 काफी बेलेंस्ड नजर आता है. यह 0 से 80 प्रतिशत चार्ज सिर्फ 2 घंटे 25 मिनट में हो जाता है, जो इस सेगमेंट में सबसे तेज है. Vida VX2 Go और TVS iQube भी करीब-करीब इसी रेंज में चार्ज हो जाते हैं. वहीं Ather Rizta S को अपनी बड़ी बैटरी के कारण 80 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं. फुल चार्जिंग में भी चेतक सबसे आगे रहता है.

कीमत का सीधा मुकाबला

अगर कीमत की बात करें तो Vida VX2 Go सबसे सस्ता स्कूटर है, जिसकी कीमत करीब 85,000 रुपये से शुरू होती है. Bajaj Chetak C2501 की कीमत 91,399 रुपये रखी गई है, यानी यह VX2 Go से थोड़ा महंगा लेकिन TVS iQube (1.03 लाख रुपये) से सस्ता है. Ather Rizta S इस लिस्ट में सबसे महंगा है, जिसकी कीमत करीब 1.15 लाख रुपये है.

Ola S1 X कहां फिट बैठता है

Ola S1 X इस तुलना में थोड़ा अलग खिलाड़ी है. यह स्कूटर 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी ऑप्शन में आता है. इसके टॉप वेरिएंट में 242 किमी तक की IDC रेंज का दावा किया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. परफॉर्मेंस के मामले में भी Ola S1 X आगे है, क्योंकि इसमें 7kW का पावरफुल मोटर और 123 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलती है. हालांकि, इसकी कीमत करीब 1,19,999 रुपये है और चार्जिंग टाइम भी Bajaj Chetak के मुकाबले ज्यादा है.

फीचर्स Vs सादगी

जहां Ola S1 X और Ather Rizta S ज्यादा फीचर्स, बड़ी स्क्रीन और स्मार्ट कनेक्टिविटी पर फोकस करते हैं, वहीं Bajaj Chetak C2501 सादगी और भरोसे पर चलता है. यह उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जो ज्यादा टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत के हिसाब से एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं.

Bajaj Chetak C2501 vs Rivals

स्कूटर मॉडलबैटरी कैपेसिटीIDC क्लेम्ड रेंज0–80% चार्जिंग टाइम0–100% चार्जिंग टाइमकीमत (रुपये)
Bajaj Chetak C25012.5 kWh113 किमी2 घंटे 25 मिनट3 घंटे 45 मिनट91,399
Ather Rizta S2.9 kWh123 किमी6 घंटे 30 मिनट8 घंटे 30 मिनट1.15 लाख
Vida VX2 Go2.2 kWh94 किमी2 घंटे 41 मिनट3 घंटे 53 मिनट85,000
TVS iQube2.2 kWh94 किमी2 घंटे 45 मिनटNA1.03 लाख
Ola S1 X (2 kWh)2.0 kWh108 किमीNANA1,19,999

किसके लिए कौन सा स्कूटर सही

अगर आपका बजट कम है और शहर में रोजाना चलाने के लिए एक सिंपल EV चाहिए, तो Bajaj Chetak C2501 एक मजबूत विकल्प बनता है. ज्यादा रेंज और फीचर्स चाहिए तो Ola S1 X या Ather Rizta S बेहतर रहेंगे. वहीं किफायती कीमत में बेसिक जरूरतों के लिए Vida VX2 Go और TVS iQube भी अपनी जगह बनाए हुए हैं. कुल मिलाकर, Bajaj Chetak C2501 इस सेगमेंट में बैलेंस्ड पैकेज के तौर पर सामने आया है.

ये भी पढ़ें- Ola-TVS को टक्कर देने आया Bajaj Chetak C25, 113KM रेंज के साथ एंट्री, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे


Topics:

---विज्ञापन---