TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

Ola-TVS को टक्कर देने आया Bajaj Chetak C25, 113KM रेंज के साथ एंट्री, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे

Bajaj ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak C25 लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 91,399 रुपये रखी गई है. मेटैलिक बॉडी, 113 किमी की रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ यह स्कूटर शहरों में चलने वालों के लिए एक मजबूत विकल्प बन सकता है. जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और चार्जिंग डिटेल्स.

नए Bajaj Chetak C25 की एंट्री.

Bajaj Chetak C25 Launch: बजाज ऑटो ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए नया Bajaj Chetak C25 लॉन्च कर दिया है. 91,399 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आने वाला यह स्कूटर उन ग्राहकों को टारगेट करता है, जो भरोसेमंद ब्रांड, स्टाइलिश लुक और अच्छी रेंज की तलाश में हैं. 113 किलोमीटर की दावा की गई रेंज के साथ, चेतक C25 शहरी इस्तेमाल के लिए एक संतुलित विकल्प बनकर सामने आया है.

डिजाइन में वही पहचान, लेकिन कुछ नए बदलाव

डिजाइन की बात करें तो नया Bajaj Chetak C25 अपने पुराने मॉडल की तरह ही नियो-रेट्रो अपील के साथ आता है. इसमें वही हॉर्सशू शेप वाला LED हेडलैंप दिया गया है, जो चेतक की पहचान बन चुका है. फ्रंट एप्रन को सादा रखा गया है, जिसमें हल्के कंटूर इसे मिनिमल और क्लीन लुक देते हैं. साइड पैनल्स में नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं, जबकि पीछे की तरफ नया टेललाइट डिजाइन देखने को मिलता है, जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाता है.

---विज्ञापन---

मेटैलिक बॉडी और स्टोरेज का बड़ा फायदा

---विज्ञापन---

Bajaj Chetak C25 भारत का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो मेटैलिक बॉडी के साथ आता है. इससे न सिर्फ स्कूटर मजबूत बनता है, बल्कि इसकी प्रीमियम फील भी बनी रहती है. इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो रोजमर्रा के सामान के लिए काफी है. साथ ही, 650 मिमी लंबी फुल-लेंथ सीट दी गई है, जिससे राइडर और पिलियन दोनों को आराम मिलता है.

कलर ऑप्शंस जो हर टेस्ट से मेल खाएं

बजाज ने चेतक C25 को छह आकर्षक रंगों में पेश किया है. इनमें Racing Red, Misty Yellow, Ocean Teal, Active Black, Opalescent Silver और Classic White शामिल हैं. ये कलर ऑप्शंस स्कूटर को यंग और फैमिली दोनों तरह के ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाते हैं.

फीचर्स में भी है पूरा दम

नया Bajaj Chetak C25 कलर LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे कॉल और SMS नोटिफिकेशन मिलते हैं. इसके अलावा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. स्कूटर में Hill Hold Assist फीचर भी मौजूद है, जिसकी मदद से यह दो लोगों के साथ 19 प्रतिशत की चढ़ाई आसानी से चढ़ सकता है.

बैटरी, मोटर और रेंज की पूरी जानकारी

Bajaj Chetak C25 में फ्लोरबोर्ड-माउंटेड 2.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो 2.2 kW के इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 113 किलोमीटर तक की रेंज देता है. बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 2 घंटे 25 मिनट का समय लगता है.

चार्जिंग और हार्डवेयर सेटअप

स्कूटर के साथ 750W का ऑफ-बोर्ड चार्जर मिलता है, जिससे बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 4 घंटे से कम का समय लगता है. हार्डवेयर की बात करें तो इसमें हब-माउंटेड मोटर, आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जो शहर की सड़कों पर बेहतर राइड क्वालिटी देने का दावा करते हैं.

Bajaj Chetak C25 उन लोगों के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर उभरता है, जो स्टाइल, भरोसे और संतुलित परफॉर्मेंस के साथ एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 95km रेंज, 7 साल वारंटी और इतने ऑफर्स कि नहीं होगा यकीन


Topics:

---विज्ञापन---