TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मल्टीपल पावरट्रेन और मीडियम बॉडी के साथ ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’, Toyota की बेबी लैंड क्रूजर

Toyota Baby Land Cruiser: यूट्यूब चैनल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि लैंड क्रूजर का बेबी वर्जन जल्द लॉन्च होगा। इस महीने के अंत में जापान मोबिलिटी शो में इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद है।

Toyota Baby Land Cruiser
Toyota Baby Land Cruiser Video Viral: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी लग्जरी कार लैंड क्रूजर का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे खरीदना लोगों के बजट में होगा। इसे भविष्य का लैंड हॉपर कहा जा रहा है। इस नए मॉडल को रिवील करते हुए कंपनी ने एक वीडियो भी रिलीज किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। पोलोटो नामक यूट्यूब चैनल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि लैंड क्रूजर का बेबी वर्जन जल्द लॉन्च होगा। इस महीने के अंत में जापान मोबिलिटी शो में इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद है। <> टोयोटा बेबी लैंड क्रूजर की खासियतें बैबी लैंड क्रूजर मल्टीपल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आ सकती है। इसका बॉक्स जैसा और मीडियम साइज की बॉडी होगी। इसकी चौड़ाई लगभग 1800 मिलीमीटर, लंबाई 4490 मिलीमीटर और ऊंचाई 1850 मिलीमीटर होगी। यह कार स्टाइलिश LED हेडलैंप सेटअप, LED टेललाइट्स, लो-प्रोफाइल टायरों के साथ स्पोर्टी अलॉय व्हील और किनारों पर क्लैडिंग से लैस हो सकती है। बेबी लैंड क्रूजर 1.8 लीटर, 2 लीटर और 2.5 लीटर के गैसोलीन NA इंजन के साथ हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च हो सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---