---विज्ञापन---

19 स्पीकर्स, 8 एयरबैग्स और माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ Audi Q7 का बोल्ड एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 97.84 लाख रुपये

Audi Q7 का बोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है जिसमें कई जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें चार अलग-अलग कलर्स का ऑप्शन आपको मिलेगा। खास बात ये है कि इसमें 3D साउंड के लिए 19 स्पीकर्स और 730 Watts का साउंड सिस्टम मिलता है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 21, 2024 12:48
Share :

Audi Q7 Bold Edition: ऑडी इंडिया ने भारत में अपनी Q7 का बोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह एक सुपर लग्जरी 7 सीटर एसयूवी है जो दमदार इंजन और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। नए बोल्ड एडिशन के एक्सटीरियर को ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज के साथ उतारा है। साथ ही फ्रंट और रियर में ब्लैक ऑडी रिंग्स मिलती हैं। नए एडिशन में चार एक्सटीरियर कलर्स शामिल किये गये हैं जिनमें वाइट, ब्लैक, ब्लू  और ग्रे कलर शामिल हैं।  इस मॉडल की सिर्फ लिमिटेड यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। दिल्ली में नए बोल्ड एडिशन की कीमत 97.84 लाख रुपये रखी गई है।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

Audi Q7 में मिलता है 3.0L का V6 TFSI इंजन मिलता है जो 48V माइल्ड हाइब्रिड से लैस है। यह इंजन 340 hp और 500 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें All wheel drive की सुविधा मिलती है। 0-100 km/hr की स्पीड पकड़ने के लिए यह कार सिर्फ 5.6 सेकंड्स का समय लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250kmph है। इसमें 19 इंच के व्हील्स लगे हैं ।

---विज्ञापन---

फीचर्स

नए बोल्ड एडिशन में 19 स्पीकर्स के साथ 730 Watts का साउंड सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें ब्रेक असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के सतह EBD और 8 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। इसमें 360 डिग्री कैमरा सेटअप मिलता है जिसकी मदद से इसे पार्क करने में सहूलियत आपको मिलेगी।

 

अन्य फीचर्स की बात करने तो इसमें Panoramic सनरूफ, इंटेलिजेंट वाइपर्स, की-लैस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल, डूएल टोन व्हील्सल, 7 ड्राइव मोड्स, डायनामिक लाइट्स, और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे में होगा चार्ज TVS का नया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 84,999 रुपये

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 21, 2024 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें