TrendingGoa newsIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Ather का नया स्कूटर, पूरी फैमिली एक साथ बैठकर कर सकती है सफर

Ather new scooter: इसमें फैमिली के लिए चौड़ी और बड़ी सिंगल सीट मिलेगी। इसमें डिस्क ब्रेक और एलईडी हेडलाइट जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

सिंबॉलिक फोटो
Ather new scooter: एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी अलग पहचान रखता है। अब एथर एनर्जी अपनी नया स्कूटर लेकर आने वाली है। यह फैमिली स्कूटर होगा, हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान बेंगलुरु में स्पॉट किया गया है। जिसके बाद से स्कूटर लवर्स एक्साइटेड हैं। फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर के पावरट्रेन और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वेबसाइट autocarindia के अनुसार यह फैमिली स्कूटर होगा।

बड़ी सीट और सभी एडवांस फीचर्स

Ather का यह नया स्कूटर बड़ी सीट के साथ आएगा। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह स्कूटर फ्रंट से बेहद स्टाइलिश मिलेगा। स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले के साथ सिंपल हैंडलबार मिलेगा, जिससे लॉन्ग रूट पर इस स्कूटर को चलाने में अधिक थकान न हो। आंकड़ों पर गौर करें तो एथर एनर्जी के अक्टूबर 2023 में कुल 8027 यूनिट्स की सेल हुई। जो सितंबर 2023 के 7151 यूनिट्स से ज्यादा है।

एक बार फुल चार्ज होने पर 150 km तक चलता है

Ather के नए स्कूटर में सभी एडवांस फीचर्स मिलने का अनुमान है। यह ईवी स्कूटर होगा। जिसमें सिंगल चार्ज पर हाई रेंज  मिलेगी। बाजार में एथर एनर्जी के Ather 450S और  Ather 450X पहले से मौजूद हैं। Ather 450X की बात करें तो यह स्कूटर 6400 मोटर पावर के साथ आता है। इसमें 3.7kWh और 2.9kWh दो बैटरी पैक मिलता है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 150 km तक चलता है। यह स्टाइलिश स्कूटर 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर में तीन वेरिएंट आते हैं। यह शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। स्कूटर में 90 km/hr की टॉप स्पीड मिलती है। Ather450S में 5400 W की पावर मोटर मिलती है। इस स्कूटर में 780 mm की सीट हाइट है। यह सिंगल चार्ज पर 115 Km की ड्राइविंग रेंज देता है। स्कूटर का कुल वजन 108 kg का है। इसमें 90 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह न्यू जनरेशन फ्यूचरिस्टिक स्कूटर हैं।


Topics:

---विज्ञापन---