TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ये है नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर, 146 Km की ड्राइविंग रेंज, महज 5000 रुपये में ले जाएं घर!

EV Scooters: टू व्हीलर मार्केट में लगतार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ रही है। इसी सेगमेंट में एक धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ather 450X Gen 3. कंपनी का जनरेशन थ्री स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 146 Km की रेंज देता है। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर पांच घंटे में चार्ज एथर 450X […]

Ather 450X Gen 3
EV Scooters: टू व्हीलर मार्केट में लगतार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ रही है। इसी सेगमेंट में एक धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ather 450X Gen 3. कंपनी का जनरेशन थ्री स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 146 Km की रेंज देता है।

फास्ट चार्जर से यह स्कूटर पांच घंटे में चार्ज

एथर 450X जेनरेशन 3 की टॉप स्पीड 90 Kmph की है। इसका कुल वजन 111.6 kg है। स्कूटर में 3300 W की मोटर है, जो फुल चार्ज होने में करीब 15 घंटे का समय लेती है। स्कूटर की सीट हाइट 780 mm का है। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर पांच घंटे में चार्ज हो जाता है।

प्रतिमाह 3777 रुपये देने होंगे

वेबसाइट bikewale के मुताबिक 5570 रुपये डाउन पेमेंट पर स्कूटर को किस्त पर ले सकते हैं। इस लोन स्कीम में 36 महीनों के लिए खरीदने वाले को 9.5 % ब्याज दर पर 3777 रुपये देने होंगे। डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त में बदलाव किया जा सकता है।

2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं

एथर ने 450X में 6.2 kW की मोटर और 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसमें 2GB रैम और 16GB ROM भी मिलती है। Ather 450X Gen शुरूआती कीमत 111394 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है। इसके 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

22-लीटर की अंडर सीट स्टोरेज

स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक सस्पेंशन हैं। इसमें संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 12 इंच के टायर हैं। इतना ही नहीं 22-लीटर की अंडर सीट स्टोरेज दी गई है।

रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग और कॉल डिस्प्ले

स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, सात-इंच की टीएफटी, हिल असिस्ट, ब्लूटूथ कम्पैटिबिलिटी, म्यूजिक और कॉल डिस्प्ले, ऑटो-इंडिकेटर ऑफ, नेविगेशन, गाइड-मी-होम लाइट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट और रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग जैंसे फीचर्स दिए गए हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---